दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में शनिवार सुबह मेट्रो निर्माण स्थल के पास रोड का एक हिस्सा धंस गया।
जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने उस हिस्से में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी है।
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि इस जगह पर मेट्रो के लिए गहरी खुदाई का काम चल रहा है। डीसीपी ने कहा इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS