अंततः उद्धव ठाकरे ने बांटे मंत्रियों को विभाग, फिर भी खत्म नहीं हुई रार

गुरुवार को घोषित विभाग फिलहाल उन्हीं मंत्रियों को सौंपे गए हैं, जिन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ ऐतिहासिक शिवाजी मैदान में शपथ ली थी.

गुरुवार को घोषित विभाग फिलहाल उन्हीं मंत्रियों को सौंपे गए हैं, जिन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ ऐतिहासिक शिवाजी मैदान में शपथ ली थी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
अंततः उद्धव ठाकरे ने बांटे मंत्रियों को विभाग, फिर भी खत्म नहीं हुई रार

आधा दर्जन मंत्रियों को दिए गए विभाग.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

तमाम उठा-पटक और रार के बाद गुरुवार देर शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कुछ महत्वपूर्ण विभागों की बंटवारा कर दिया. इसके तहत गृहमंत्रालय शिवसेना और वित्त मंत्रालय एनसीपी के खाते में गया है. कांग्रेस को रेवेन्यू और कृषि मंत्रालय मिला है. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पास कोई भी महत्वपूर्ण विभाग ने रखा है. गुरुवार को घोषित विभाग फिलहाल उन्हीं मंत्रियों को सौंपे गए हैं, जिन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ ऐतिहासिक शिवाजी मैदान में शपथ ली थी.

Advertisment

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना नीत उद्धव ठाकरे सरकार ने कांग्रेस-एनसीपी से राय-मशविरा कर शाम को आधा दर्जन मंत्रियों को उनके-उनके विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी. इसके साथ एकनाथ शिंदे (शिवसेना) को गृह, शहरी विकास और पीडब्लूयूडी, सुभाष देसाई (शिवसेना) को उद्योग, परिवहन और कृषि. एनसीपी के जयंत पाटिल को वित्त और आवास, जबकि छगन भुजबल को ग्रामीण विकास, सिंचाई, खाद्य एवं औषधि प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस के बालासाहब थोराट को रेवेन्यू, ऊर्जा और प्राथमिक शिक्षा, जबकि कांग्रेस के ही छगन भुजबल को महिला एवं बाल कल्याण और टेक्सटाइल विभाग सौंपे गए हैं.

Source : News Nation Bureau

Udhav Thackeray Cabinet Maharashtra Govrnment Portfolio Allocation
      
Advertisment