/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/08/87-kirti-azad.jpg)
कीर्ति आजाद और उनकी पत्नी (फाइल फोटो)
बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी 13 नवंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल होंगी। इस बात की पुष्टि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने की। पिछले काफी समय से पूनम के आप में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी।
DDCA में कथित घोटाले को लेकर आजाद ने वित्तमंत्री अरूण जेटली पर जमकर निशाना साधा था जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। पूनम दिल्ली बीजेपी की पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। पूनम भाजपा की दिल्ली इकाई की प्रवक्ता और तीन बार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी रह चुकी हैं।
Poonam Azad ji will officially join AAP on November 13th: Sanjay Singh, AAP pic.twitter.com/sBibGAQb1g
— ANI (@ANI_news) November 8, 2016
अपनी पत्नी के आप में जाने के सवाल को लेकर आजाद ने कहा कि यह उनका निजी फैसला होगा।