दीपावली से पहले रेल यात्रियों को मिलेगी राहत, 5 फेरों में चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 एवं एसएलआर-एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 23 कोच लगेंगे.

गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 एवं एसएलआर-एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 23 कोच लगेंगे.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दीपावली से पहले रेल यात्रियों को मिलेगी राहत, 5 फेरों में चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

भारतीय ट्रेन (फाइल फोटो)

पूर्वात्तर रेलवे दिवाली और छठ त्योहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोलकाता से छपरा और आसनसोल के बीच एक 'पूजा स्पेशल ट्रेन' चलाने जा रहा है, जो पांच फेरों में चलेगी. पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता-छपरा-आसनसोल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 5 फेरों में किए जाने का निर्णय लिया है.

Advertisment

इसके तहत 03135 कोलकाता-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 22 एवं 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवंबर, 2018 प्रत्येक सोमवार को कोलकाता से 20.05 बजे चलकर बर्धमान, दुगार्पुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, दूसरे दिन जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 03136 छपरा-आसनसोल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 23 एवं 30 अक्टूबर तथा 6, 13 एवं 20 नवंबर, प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 12.55 बजे चलकर दूसरे दिन आसनसोल 2.15 बजे पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ेंः सबरीमाला में अब तक प्रवेश नहीं कर पाईं महिलाएं, आज पूजा का अंतिम दिन

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 एवं एसएलआर-एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 23 कोच लगेंगे.

Source : IANS

diwali Chhath pooja special train
      
Advertisment