दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' (फाइल फोटो)
धुंध की मोटी चादर छाई रहने से मंगलवार को भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है. राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. सोमवार को जारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 दर्ज किया गया जो 'बहुत खराब' श्रेणी दर्शाता है. शहर में अलग-अलग जगहों पर बनाए गए 29 निगरानी केंद्रों ने हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्शाई जबकि चार केंद्रों ने हवा की गुणवत्ता 'अत्यंत गंभीर' श्रेणी की बताई. एक्यूआई का स्तर 0 से 50 के बीच 'अच्छा' माना जाता है. 51 से 100 के बीच यह 'संतोषजनक' स्तर पर होता है और 101 से 200 के बीच इसे 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है. हवा की गुणवत्ता का सूचकांक 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'अत्यंत गंभीर' स्तर पर माना जाता है.
Air Quality Index (AQI) of Delhi's Lodhi Road area; prominent pollutants PM 2.5 at 280 and PM 10 at 280 both in 'poor' category. pic.twitter.com/RIeKzsKqV0
— ANI (@ANI) October 30, 2018
अधिकारियों की दलील है कि निर्माण कार्य, वाहनों से होने वाले प्रदूषण, पंजाब एवं हरियाणा में खेतों में पराली जलाए जाने जैसे कारकों की वजह से दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है. राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है. अधिकारियों का कहना है कि अगले महीने त्योहारों के दौरान हालात और बिगड़ सकते हैं.
और पढ़ें- बहुत ज़रूरी न हो तो दिल्ली आने से बचें, दमघोंटू है माहौल
केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एवं शोध प्रणाली (सफर) के मुताबिक, प्रदूषण ‘बहुत खराब’ श्रेणी के ऊपरी स्तर तक बढ़ सकता है, लेकिन अगले दो दिनों तक यह ‘‘अत्यंत गंभीर’’ श्रेणी में नहीं जाएगा.
Source : News Nation Bureau