पोलाची में यौन शोषण मामले के विरोध में दुकानें और होटल बंद

तमिलनाडु के पोलाची में मंगलवार को यौन शोषण व ब्लैकमेल मामले को लेकर दुकानें और होटल बंद रहे.

तमिलनाडु के पोलाची में मंगलवार को यौन शोषण व ब्लैकमेल मामले को लेकर दुकानें और होटल बंद रहे.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पोलाची में यौन शोषण मामले के विरोध में दुकानें और होटल बंद

पोलाची यौन शोषण मामला (फोटो-IANS)

तमिलनाडु के पोलाची में मंगलवार को यौन शोषण व ब्लैकमेल मामले को लेकर दुकानें और होटल बंद रहे. मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के तालुक सचिव के.महालिंगम ने कहा, 'सभी अपराधियों की सजा की मांग को लेकर यह एक अराजनीतिक विरोध प्रदर्शन है. लगभग सभी दुकानें बंद हैं, क्योंकि लोग इस घिनौने प्रकरण से स्तब्ध है. यहां इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली हैं.'

Advertisment

उन्होंने कहा कि मंगलवार को रैली करने की इजाजत नहीं मिली. महालिंगम ने बीते सात सालों के दौरान हुई लड़कियों की आत्महत्या के लिए नए सिरे से जांच की मांग की.

पट्टाली मक्कल कांची पार्टी के जिला सचिव (दक्षिण) आर.गणेश ने महालिंगम के साथ सहमति जताई. आर.गणेश ने कहा कि दवाइयों की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद है. सब्जियों की कुछ दुकानें खुली हैं, लेकिन वे भी जल्दी ही बंद हो जाएंगी. ऑटोरिक्शा भी नहीं चल रहे हैं.

और पढ़ें:  पीएम नरेंद्र मोदी ने लांच किया और छा गया ''मैं भी चौकीदार'' अभियान : रविशंकर प्रसाद

चार व्यक्तियों-तिरुनावुक्करासु, सतीश, सबरीराजन व वसंतकुमार पर पोलाची में महिलाओं का यौन शोषण करने व उनकी वीडियो बनाकर उन्हें सात साल से ज्यादा समय से ब्लैकमेल करने का आरोप है. चारों आरोपियों की उम्र करीब 20 साल है.

तमिलनाडु पुलिस ने सोमवार को पोलाची यौन शोषण व ब्लैकमेल मामले के प्रमुख आरोपी तिरुनवावुक्करासु को यहां एक जेल में डाल दिया. अपराध शाखा-अपराध जांच विभाग (सीबीसीआईडी) ने शुक्रवार को उसे हिरासत में लिया था और एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर उससे पूछताछ की थी.

Source : IANS

tamil-nadu pollachi pollachi sexual harassment case
Advertisment