पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत पर बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने जेडीएस के साथ गठबंधन किया होता तो परिणाम कुछ और ही होता।
उन्हेंने कहा, 'कर्नाटक के चुनाव जीतने वालों को बधाई। जो हार गए हैं वो संघर्ष जारी रखेंगे।'
इस समय बीजेपी 222 सीटों में से 104 पर आगे चल रही है। राज्य की 224 में से 222 सीटों पर ही चुनाव हुए थे।
रुझानों से साफ है कि बीजेपी सत्ता की ओर अग्रसर है। इन रुझानों की तरफ देखते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है।
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'अगर कांग्रेस जेडीएस के साथ गठबंधन करती तो चुनाव पर्णाम बिलकुल अलग होते।'
और पढ़ें: RSS के कार्यकर्ता से सीएम की कुर्सी तक, येदियुरप्पा का राजनीतिक सफर
Source : News Nation Bureau