प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश की जनता से बदलाव के लिए वोट देने की अपील की है। उन्होंने इस दौरान कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली ने बदलाव के लिए वोट किया है उसी तरह हिमाचल की जनता भी इस बदलाव में शामिल हों।
मोदी ने इस दौरान कहा, 'उत्तर प्रदेश की हवा उत्तराखंड तक बह रही है और दिल्ली की ताजा हवा अब हिमाचल तक आ रही है। अब समय बदल चुका है।' मोदी ने इस दौरान लोगों से कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए यही अनुकूल समय है।
मोदी ने अप्रत्यक्ष तौर पर हिमाचल के लोगों से नवंबर में होने वाले आगामी चुनाव में वर्तमान कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील करते हुए कहा, 'हिमाचल को एक ईमानदार युग का इंतजार है।'
और पढ़ें: पीएम मोदी ने दी विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि
मोदी ने हिंदी में दिए 40 मिनट के अपने भाषण में शिमला के साथ जुड़ी अपनी यादों को भी ताजा किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बहुराष्ट्रीय पेय कंपनियों को सॉफ्ट ड्रिंक्स में फलों का रस मिलाने को कहा है, जिससे फल उगाने वाले राज्य के किसानों को काफी लाभ होगा।
मोदी ने कहा, 'हमारा एकमात्र लक्ष्य किसानों का कल्याण है। हमारी सरकार किसानों के लिए व्यापक फसल बीमा योजना लाई है।'
और पढ़ें: उड़ान योजना में भटिंडा और पठानकोट जुड़े डायरेक्ट दिल्ली से, इन शहरों की हवाई यात्रा भी हुई सस्ती
Source : IANS