निजता के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट का फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत, केजरीवाल ने कहा 'थैंक्स'

सुप्रीम कोर्ट के निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार मानने के फैसले का विपक्षी दलों ने स्वागत किया है।

सुप्रीम कोर्ट के निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार मानने के फैसले का विपक्षी दलों ने स्वागत किया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
निजता के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट का फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत, केजरीवाल ने कहा 'थैंक्स'

राइट टू प्राइवेसी: कांग्रेस ने किया स्वागत, केजरीवाल ने कहा 'थैंक्स'

सुप्रीम कोर्ट के निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार मानने के फैसले का विपक्षी दलों ने स्वागत किया है।

Advertisment

प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहते हुए कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले से नरेंद्र मोदी सरकार के निजता के अधिकार को कम करने की कोशिशों पर पानी फिर गया है।

कांग्रेस का बयान

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'निर्णायक एवं प्रभावशाली फैसला। स्वतंत्रता की बड़ी जीत। सर्वोच्च न्यायालय ने निजता के अधिकार को कम करने के मोदी सरकार के प्रयासों को खारिज कर दिया।'

वहीं, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, 'आधार कॉन्सेप्ट में कोई बुराई नहीं है यह सरकार पर है सरकार कैसे इसका इस्तेमाल और ग़लत इस्तेमाल करती है।'

आप पार्टी का बयान

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, 'थैंक यू सुप्रीम कोर्ट, इस अहम फैसले के लिए'

बीजेडी ने भी किया स्वागत 

बीजेडी सांसद जय पांडा ने कहा है, 'गोपनीयता और डेटा संरक्षण की आवश्यकता पर लिखा गया है, लोकसभा में बिल पेश किए गया है। निर्णय का स्वागत करते हैं।'

बता दें कि, प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस.खेहर की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की नौ सदस्यीय पीठ ने अपने फैसले में कहा कि निजता का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार है।

congress Supreme Court arvind kejriwal right to privacy BJD
Advertisment