राजनीतिक प्रस्ताव विकसित भारत- मोदी की गारंटी

10 वर्षों में भारत ने देश की महान लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक परंपराओं के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया है. 10 साल में चुनावी सफलता के नए आयाम गढ़े गए और कच्छ से लेकर कामरूप तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक बीजेपी हर दिल की धड़कन बनी.

10 वर्षों में भारत ने देश की महान लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक परंपराओं के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया है. 10 साल में चुनावी सफलता के नए आयाम गढ़े गए और कच्छ से लेकर कामरूप तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक बीजेपी हर दिल की धड़कन बनी.

author-image
Prashant Jha
New Update
bjp adhivishean

भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में के पहले दिन राजनीतिक प्रस्ताव विकसित भारत-मोदी की गारंटी रखा गया. राजनीतिक प्रस्ताव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकालों का खुलकर जिक्र किया गया. इस प्रस्ताव में जिसका उल्लेख किया गया, उसमें सबसे अहम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के साथ भारत की छवि एक सक्षम और सशक्त राष्ट्र के तौर पर रखा गया. प्रस्ताव में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी  के 10 वर्ष रामराज्य की परिकल्पना को जमीन पर उतारने वाले रहे हैं. देश ने इस दौरान सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली का एक अविरल सफर तय किया है. प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर देश ने पंच प्रण लेते हुए गुलामी की हर सोच से मुक्ति पाई है, अपनी विरासतों पर गर्व करना सीखा है, विकसित भारत के लिए अंगड़ाई लेना शुरू किया है, हर मोर्चे पर एकता व एकजुटता का प्रदर्शन किया है और देश के नागरिक भी अपने कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर सजग हुए हैं.

Advertisment

इन 10 वर्षों में भारत ने देश की महान लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक परंपराओं के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया है. बीते 10 वर्षों में देश की जनता ने 'मोदी की गारंटी' को घर-घर पहुंचते देखा और इन गारंटियों के बल पर देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकलते भी उनके नेतृत्व में बीते 10 साल में चुनावी सफलता के भी नए आयाम गढ़े गए और कच्छ से लेकर कामरूप तक और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारतीय जनता पार्टी भाजपा हर दिल की धड़कन बनी. राष्ट्रीय महाधिवेशन भाजपा की इस विजय यात्रा के लिए भी अपने सर्वोच्च नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता है और उन्हें साधुवाद देता है.

यह भी पढ़ें: क्या सच में कमलनाथ और नकुलनाथ बीजेपी में हो रहे शामिल, जानें असली सच्चाई?

10 सालों में सैकड़ों ऐतिहासिक कार्य हुए

उपलब्धियों भरे 10 वर्ष और मोदी की गारंटी कई सरकारों के कार्यकाल में 1-2 ऐतिहासिक कार्य होते हैं जो याद रखने योग्य होते हैं, लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार के 10 वर्षों में सैकड़ों ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए जिसने न केवल दो तिहाई नागरिकों का जीवन स्तर ऊपर उठा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देश पहले से ज्यादा सुरक्षित और निर्णायक बना बल्कि दुनिया में देश ने नेतृत्व का एक नया अध्याय भी जोड़ा. आज जब हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है. विगत 10 वर्षों में देश ने असीमित उपलब्धियों का साक्षात्कार किया है, उसे कुछ शब्दों में बयाँ करना मुमकिन ही नहीं है. एक-एक उपलब्धियों पर पूरी-पूरी किताब लिखी जा सकती है.

मोदी के नेतृत्व में देश ने कई उपलब्धियां हासिल की

देश उन निर्णायक क्षण का भी गवाह बना जब वे फैसले लिए गए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. धारा 370 का निरस्तीकरण, अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर का बनना और उनमें रामलला का विराजमान होना, ट्रिपल तलाक का खात्मा, जीएसटी का कार्यान्वयन, नागरिकता संसोधन कानून, नया संसद भवन, संसद भवन में सेंगोल का स्थापित होना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता, चंद्रयान जैसी कई ऐसी उपलब्धियां बनी जो इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित की जायेगी. स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नमामि गंगे और G20 ने देश में सहभागिता का नया अध्याय शुरू किया. कोविड प्रबंधन में जन-भागीदारी और सरकार के प्रबंधन की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है. हजार वर्ष बाद भी जब लोग चर्चा करेंगे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम हमेशा उल्लेखनीय कार्यों के लिए किया जाएगा. 

Source : News Nation Bureau

bjp national council 2024 developed India modi guarantee bjp national council PM Modi on bjp national council bjp national council news
Advertisment