कश्मीर व पाकिस्तान के हालत के लिए भारत जिम्मेदारः हाफिज

हाफिज ने कहा कि नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग के बाद देश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है इस कारण कश्मीर का मकसद प्रभावित हो रहा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कश्मीर व पाकिस्तान के हालत के लिए भारत जिम्मेदारः हाफिज

जमात उद-दावा के सरगना हाफिज सईद (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में चल रहा मौजूदा राजनीतिक संकट को लेकर जमात उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने भारत को जिम्मेदार ठहराया है। उसने कहा है कि पाकिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है वह 'भारतीय साजिश' का हिस्सा है जिससे की कश्मीर में जारी गतिविधियों से 'अंतराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाया जा सके।

Advertisment

हाफिज ने कहा कि नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग के बाद देश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है इस कारण कश्मीर का मकसद प्रभावित हो रहा है। पनामा पेपर्स में शरीफ के रिश्तेदारों का नाम आने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

हाफिज ने कहा, 'अगर आप ठीक से देखेंगे तो आपको दिखेगा कि इस पूरी अफरा-तफरी और संकट जैसे हालात की वजह से कश्मीर मुद्दा राष्ट्रीय परिदृश्य से गायब हो गया है।'

हाफिज ने कहा कि ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी, कश्मीरियों की पीड़ा भूल चुके हैं। उसने सत्तापक्ष एवं विपक्ष को आह्वान करते हुए कहा कि वे बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करें जिससे कि 'वे उन अंतरराष्ट्रीय ताकतों के हथियार बनने से बचें जो पाकिस्तान में राजनीतिक संकट भड़काना चाहते थे।'

Source : News Nation Bureau

pakistan Nawaz Sharif Hafiz Saeed panama papers
      
Advertisment