logo-image

रजनीकांत के राजनीति में आने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

अभिनेता रजनीकांत के राजनीति में उतरने के संकेतों के विरोध में 'तमिल मुन्नेत्र पदई' नाम के एक तमिल संगठन ने पोएस गार्डन स्थित अभिनेता के घर के बाहर प्रदर्शन किया।

Updated on: 22 May 2017, 06:23 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु में मशहूर अभिनेता रजनीकांत के राजनीति में उतरने के संकेतों के विरोध में 'तमिल मुन्नेत्र पदई' नाम के एक तमिल संगठन ने पोएस गार्डन स्थित अभिनेता के घर के बाहर प्रदर्शन किया।

संगठन की ओर से विरोध-प्रदर्शन की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को अभिनेता के आवास के बाहर तैनात कर दिया गया।

उनका विरोध रजनीकांत के तमिलनाडु के राजनीति में संभावित प्रवेश को लेकर है।

पुलिस ने उनके आवास की ओर जाने वाली सड़कों पर नाकेबंदी कर दी। वाहनों को जांच के बाद ही जाने दिया जा रहा था। पुलिस ने रजनीकांत के घर की ओर जाने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं को रोक दिया।

और पढ़ें: तीन तलाक पर नरम पड़े मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तेवर, SC में दिया नया हलफनामा

रजनीकांत से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'यह पता लगने पर कि एक संगठन के सदस्य रजनीकांत के घर के सामने प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं, हमने पुलिस सुरक्षा की मांग की। फिलहाल सभी कुछ नियंत्रण में है।'

वहीं एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि रजनीकांत कर्नाटक से हैं और उन्हें तमिलनाडु की राजनीति में नहीं प्रवेश करना चाहिए।

रजनीकांत ने पिछले हफ्ते अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए राजनीति में उतरने के संकेत दिए थे।

हालांकि अभिनेता की तमिल नहीं होने के कारण यहां की राजनीति में उतरने की संभावनाओं को लेकर आलोचना की गई।

और पढ़ें: रजनीकांत ने राजनीति में करेंगे एंट्री? कहा- हम तब मिलेंगे जब जंग का समय होगा

पिछले हफ्ते अपने प्रशंसकों से मुखातिब रजनीकांत ने कहा था, 'मुझे दुख होता है कि कुछ तमिल लोग सोशल मीडिया के जरिये नफरत फैला रहे हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे इतना नीचे गिर जाएंगे।'

उनके इस बयान ने तमिझार मुन्नेत्र पदई के सदस्यों को नाराज कर दिया था। संगठन ने इसे लेकर अभिनेता को माफी मांगने के लिए कहा था।

और पढ़ें: एनएसजी में भारत की एंट्री पर चीन ने नहीं बदला रुख, फिर अटकाएगा रोड़ा

वहीं, अभिनेता ने जोर देकर कहा कि वह सच्चे तमिल हैं। तमिल नहीं होने की आलोचनाओं पर अभिनेता ने कहा था, 'मैं 23 वर्षो तक कर्नाटक में रहा और 43 वर्षो से तमिलनाडु में रह रहा हूं। हालांकि मैं कर्नाटक से एक मराठी के तौर पर यहां आया था, आप लोगों ने बहुत प्यार दिया, मुझे एक सच्चा तमिल बना दिया।'

राजनीति में उतरने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा था कि वह इस बारे में सही समय पर निर्णय लेंगे।

और पढ़ें: योगी सरकार खत्म करेगी अल्पसंख्यकों का 20% का कोटा, अखिलेश ने लिया था फैसला