पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Corona Virus) ने आतंक मचा रखा है. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए और इसके संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. पीएम मोदी के द्वारा लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बावजूद अभी भी लोगों में इसके प्रति जागरुकता नहीं दिखाई दे रही है, लोग किसी न किसी बहानें लॉकडाउन का उल्लंघन करते ही जा रहे हैं, कुछ लोग बिना किसी काम के ही घरों से बाहर निकल रहे हैं और बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं. तमिलनाडु के तिरुवर में पुलिस ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए एक खास तरीका अपनाया है.
#WATCH: Tamil Nadu Police put lockdown violators in an ambulance with a fake #COVID19 positive patient as punishment, in Tiruppur. (Video Source: Tamil Nadu Police) pic.twitter.com/fj8xEJPTXh
— ANI (@ANI) April 24, 2020
तिरुवर पुलिस के इस नए तरीके के मुताबिक एक एंबुलेंस अपने साथ खड़ी रख रहे हैं और उसमें नकली कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को पकड़कर भर दे रहे हैं. तमिलनाडु पुलिस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर लोग हंस-हंस के लोटपोट हो जा रहे हैं. आपको बता दें कि तिरुवर पुलिस ने ये वीडियो जागरुकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर जारी किया है.
यह भी पढ़ें-Lockdown: राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा-बुलेट ट्रेन रोकने की बजाए DA काटना अमानवीय
पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को दी ये सजा
तमिलनाडु के तिरुवर में पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों के लिए ये मजेदार तरीका निकाला है. तिरुवर पुलिस जैसे ही किसी को सड़क पर बेवजह बिना मास्क पहने हुए सड़कों पर घूमते हुए देखती है तो उसे पकड़कर अपने पास खड़ी एंबुलेंस में डाल देती है. इस एंबुलेंस में पहले से ही एक नकली कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति मास्क और ढंके हुए कपड़े पहने लेटा रहता है. अब ऐसी हालत में वो नॉर्मल व्यक्ति कोरोना के मरीज को देखकर एकदम से डर जाता है और एंबुलेंस से निकल कर भागने की कोशिश करता है लेकिन पुलिस बाहर से एंबुलेंस के दरवाजे बंद कर देती है.
यह भी पढ़ें-COVID-19: 24 घंटे में 1624 नए मामले, कुल संख्या 23 हजार के पार: स्वास्थ्य मंत्रालय
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो
इस वीडियो को देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तमिलनाडु पुलिस ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं. अब इस वीडियो को देखकर बेवजह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले इससे डरेंगे और बिना किसी जरूरी काम के वो अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे. यह जागरुकता का वीडियो है जो लगातार अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Source : News Nation Bureau