उरी के बाद हंदवाड़ा में पुलिस पोस्ट पर आतंकी हमला

उरी में आतंकी हमले के 24 घंटे के अंदर ही आतंकियों ने हंदवाड़ा में लंगेट पुलिस पोस्ट पर हमला किया। देर रात हुए इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
उरी के बाद हंदवाड़ा में पुलिस पोस्ट पर आतंकी हमला

(स्रोत: सोशल मीडिया)

उरी में आतंकी हमले के 24 घंटे के अंदर ही आतंकियों ने हंदवाड़ा में लंगेट पुलिस पोस्ट पर हमला किया। देर रात हुए इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Advertisment

आतंकियों ओर पुलिस के बीच करीब 15 मिनट तक गोली बारी हुई। यह इलाका श्रीनगर से 70 किलोमीटर दूर है और नियंत्रण रेखा के करीब है।

जानकारी हो कि रविवार को उरी में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 18 जवान शहीद हुए थे।

Source : News Nation Bureau

kashmir Handwara
      
Advertisment