Advertisment

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार के घर शादी, पुलिस और नेता हुए शरीक

महाराष्ट्र के नासिक में अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार की शादी में कुछ पुलिस वाले शरीक हुए थे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार के घर शादी, पुलिस और नेता हुए शरीक

अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र के नासिक में अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार की शादी में कुछ पुलिस वाले शरीक हुए थे। इस बात की भनक लगते ही पुलिस ने जांच के आदेश दे दिये हैं।

नासिक के पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आंतरिक जांच के आदेश दे दिये हैं। खबरों की मानें तो कुछ पुलिसकर्मियों ने ओल्ड सिटी में हुए इस शादी समारोह में शिरकत की थी। शादी सोमवार को महात्मा नगर इलाके के एक मॉल में हुई थी।

बताया जा रहा है कि इस शादी में कई नेता भी शामिल हुए थे। खबर है कि कथित रुप से कुछ नेता, विधायक और पार्षद भी इस शादी में शरीक हुए थे। हालांकि पुलिस ने नेताओं के शामिल होने की बात की पुष्टि नहीं की।

इसे भी पढ़ेंः आयकर विभाग ने देश भर में की छापेमारी, 400 बेनामी सौदों का पर्दाफाश, 600 करोड़ की संपत्ति जब्त

अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है कि कितने पुलिस वाले इस शादी में शामिल हुए थे। लेकिन बताया जा रहा है कि इस समारोह में एक एसीपी रैंक का अधिकारी भी शामिल हुआ था।

बताया जा रहा है कि जांच पूरा होने में समय लगेगा। क्योंकि कुछ पुलिसकर्मी मालेगांव में निगम चुनाव की ड्यूटी में लगे हुए हैं। बता दें कि दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है और उस पर बंबई में ब्लास्ट कराने समेत कई आरोप लगे हैं।

इसे भी पढ़ेंः तेलंगाना सीएम ने अमित शाह पर बोला हमला, कहा- राज्य के विकास के लिए नहीं दिया पैसा

Source : News Nation Bureau

Mumbai Police dawood-ibrahim nashik
Advertisment
Advertisment
Advertisment