पुलिस ने इस खास अंदाज में किया रिटायर्ड महिला प्रिंसिपल का सम्मान

कोरोना संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लोग अपने घरों में ही कैद हैं. न तो वह किसी से मिल पा रहे हैं और ना ही किसी खास कार्यक्रम का आयोजन कर पा रहे

कोरोना संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लोग अपने घरों में ही कैद हैं. न तो वह किसी से मिल पा रहे हैं और ना ही किसी खास कार्यक्रम का आयोजन कर पा रहे

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
police  1

पुलिस ने इस खास अंदाज में किया रिटायर्ड महिला प्रिंसिपल का सम्मान( Photo Credit : वीडियो ग्रैब)

कोरोना संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लोग अपने घरों में ही कैद हैं. न तो वह किसी से मिल पा रहे हैं और ना ही किसी खास कार्यक्रम का आयोजन कर पा रहे हैं. हालांकि पुलिस इस दौरान किसी न किसी तरीके से लोगों के खास दिनों को सेलिब्रेट करने का तरीका ढूंढ ही लेती हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने न केवल एक प्रिंसिपल के रिटायरमेंट पर सायन बजाकर उनका स्वागत किया बल्कि केक भी दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: इस राज्य में अभी भी जारी रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, सरकार ने बंद में छूट से मना किया

दरअसल पूर्वी दिल्ली के आई पी एक्सटेंशन की एक सोसाइटी "परिवार अपार्टमेंट" में रहने वाली महिला सीमा मल्हौत्रा जो गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कलां महल, दरियागंज दिल्ली में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थी वो 30 अप्रैल को रिटायर हो गईं. कोरोना महामारी में सभी स्कूल बन्द होने के कारण रिटायरमेंट पार्टी नही हो सकी. यह जानकारी आइपेक्स महासंघ के अध्यक्ष से मधु विहार थाने के SHO राजीव कुमार को मिली.

यह भी पढ़ें: Covid-19: नोट छापना तो सरकार के हाथ में है, फिर भी धन की कमी का रोना क्यों? जानें यहां

3 मई को सुबह 10:30 बजे SHO अपनी टीम के साथ सोसाइटी गेट पर पहुंचे और सरप्राइज की तरह सीमा और उनके पति अनिल मल्हौत्रा और बेटी ऋजुता को नीचे बुलाया. पुलिस टीम ने सायरन बजा कर उनका स्वागत किया और केक और बुके देकर सम्मान जताया. यह सोसाइटी वालों के लिए भावुक पल था. लोगों ने तालियो के साथ अपनी शुभकामनाएं दी और पल को यादगार बनाया

delhi-police lockdown corona Police
      
Advertisment