/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/09/46-satyarthi.jpg)
File Photo-Getty Image
बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के घर चोरी करने वाले तीन-चार लोगों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। शांति के लिए नोबेल पुरस्कार पाने वाले सत्यार्थी के घर से सोमवार की रात को मेडल का प्रतिरूप और प्रशस्ति-पत्र चोरी हो गई।
पुलिस ने स्थानीय अपराधियों, सुरक्षा गार्डो और दक्षिण दिल्ली स्थित उनके घर के आस-पास रेहड़ी लगाने वालों से पूछताछ की है, हालांकि अब तक मामले में कोई बड़ा सुराग नहीं मिला है।
पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने आईएएनएस को बताया, 'सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमने चोरी में संलिप्त तीन-चार लोगों की पहचान कर ली है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'
सत्यार्थी के घर से नोबेल अवार्ड के प्रतिरूप और प्रशस्ति-पत्र के अलावा विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और राष्ट्राध्यक्षों से उन्हें मिले मेडल और उपहार, पैतृक गहने और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी चोरी हुए हैं।
सत्यार्थी को 2014 में पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई के साथ संयुक्त रूप से शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था।
Source : News Nation Bureau