/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/27/protest-10.jpg)
CPI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में( Photo Credit : (फोटो-ANI))
नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में फैली हिंसा के खिलाफ तेलंगाना में सड़क पर उतरे कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) कार्यकर्ताओ को गुरुवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, दिल्ली में फैली अराजकता को लेकर सीपीआई सदस्यों ने केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग की. इसके अलावा उनका पुतला जलाने की भी कोशिश. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी सीपीआई सदस्यों को हिरासत में ले लिया है.
#WATCH Telangana: Police detains CPI (Communist Party of India) members after they attempt to burn effigy of Union Home Minister Amit Shah in Hyderabad, demanding his resignation over #DelhiViolence. pic.twitter.com/DK1C0dxyZ3
— ANI (@ANI) February 27, 2020
बता दें कि दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसमें अब तक 32 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ चुकी है. गुरुवार को दिल्ली के गोकुलपुरी में दो लाशें मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों लाशें नाले से बरामद की गई है. इससे पहले आईबी कर्मी अकिंत शर्मा का शव भी चांदबाग में नाले से मिला था.
वहीं आज यानी गुरुवार को भी मौजपुर इलाके में सुरक्षाबल मार्च किया जबकि सीलमपुर, जाफराबाद, बाबरपुर में एहतियातन भारी सुरक्षाबल को तैनात किया गया है. वहीं दिल्ली में हालात अभी भी काफी तनाव ग्रस्त हैं जिसको देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने नार्थ ईस्ट दिल्ली में करीब 80 परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं टाल दी हैं.
Source : News Nation Bureau