राजस्थान के बाड़मेर जिले के बॉर्डर के पास चौहटन थाना इलाके में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। युवक सीमावर्ती धनाऊ गांव में घूमता हुआ देखा गया था। हिरासत में लेने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई है।
सूत्रों ने बताया कि युवक पुलिस के साथ पूछताछ में पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रहा है। वह अपना पता कभी पंजाब तो कभी हरियाणा बता रहा है।
गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के बाद सीमा पर जारी अलर्ट के बाद सेना मुस्तैद हो गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि आतंकी कभी भी भारतीय सीमा में घुसकर बदला ले सकते हैं जिसे लेकर सुरक्षा बल अलर्ट पर है।