खाकी वर्दी में नहीं नजर आएंगे पुलिस के जवान, नई स्मार्ट यूनिफॉर्म लेगी जगह

नई यूनिफॉर्म देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में अलग-अलग मौसम की परिस्‍थितियों को देखते हुए डिजाइन किया गया है।

नई यूनिफॉर्म देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में अलग-अलग मौसम की परिस्‍थितियों को देखते हुए डिजाइन किया गया है।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
खाकी वर्दी में नहीं नजर आएंगे पुलिस के जवान, नई स्मार्ट यूनिफॉर्म लेगी जगह

पुलिस की खाकी वर्दी (फाइल फोटो)

पुलिस की पहचान बन चुकी खाकी वर्दी जल्द ही बदलने वाली है। अब पुलिस के जवान खाकी वर्दी की जगह स्‍मार्ट यूनिफॉर्म में नजर आएंगे।

Advertisment

यह नई यूनिफॉर्म देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में अलग-अलग मौसम की परिस्‍थितियों को देखते हुए डिजाइन किया गया है।

ब्रिटिश राज के समय से चली आ रही मौजूदा खाकी वर्दी पर पांच साल तक रिसर्च किया गया। उसके बाद अहमदाबाद के नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने पुलिस के लिए स्‍मार्ट यूनिफॉर्म तैयार किया है।

पुलिस की यह नई यूनिफॉर्म सभी राज्‍यों, केंद्र शासित प्रदेशों और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्सेज के लिए होगी।

ब्‍यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ मिलकर पूरे यूनिफॉर्म को डिजायन किया गया है। इसमें शर्ट, ट्राउजर, बेल्‍ट, कैप, जूते और जैकेट के अलावा रेनवियर और हेड गियर भी है। इस संबंध में सभी राज्‍यों की पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज को रिपोर्ट भेज दिया गया है।

देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में अलग अलग मौसम की स्‍थितियों को देखते हुए नए यूनिफॉर्म को डिजायन किया गया है।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट अक्टूबर महीने से करेगा बोफोर्स मामले की सुनवाई

9 राज्‍यों की पुलिस व आम जनता से लिए गए इनपुट के अनुसार मौजूदा यूनिफॉर्म में काफी कमियां हैं। इसकी फिटिंग और शेड्स हर राज्‍य के अनुसार वहां के पुलिसवालों के लिए बदलती जाएगी।

मौजूदा खाकी वर्दी की फैब्रिक काफी मोटी है जो गर्मी के मौसम के लिए उपयुक्‍त नहीं है। साथ इसमें आवश्‍यक सामानों के लिए भी पर्याप्‍त जगह नहीं है।

इसके साथ पहनी जाने वाली कैप स्‍मार्ट तो है पर सर्दी के मौसम के अनुसार नहीं है। पुलिस द्वारा इस्टेनल किया जाने वाला हेल्‍मेट भी काफी वजनी है। मेटल की बनी बेल्‍ट काफी चौड़ी है जो झुकने पर पेट में चुभती है।

और पढ़ें: फोर्ब्स ने जारी की भ्रष्ट एशियाई देशों की पुरानी लिस्ट, टॉप पर भारत

Source : News Nation Bureau

Police Khakee Uniform
Advertisment