बिहार बोर्ड के 12 वीं क्लास का रिजल्ट इस साल भी सवालों के घेरे में है। बिहार बोर्ड के आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार का रिजल्ट विवादों के बाद कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही गणेश कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ भी कर रही है।
गणेश कुमार 82.6 फीसदी अंकों के साथ आर्ट्स टॉपर बने थे। उन्हें हिन्दी में 92, संगीत में 82 और समाज विज्ञान में 42 नंबर आए थे। गणेश से जब मिथिला कोकिला किसे कहा जाता है पूछा गया था तो उन्होंने शारदा सिन्हा की जगह लता मंगेशकर का नाम बताया था।
गणेश कुमार के टॉपर बनने और आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाने के कारण बिहार बोर्ड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया था। हालांकि बिहार बोर्ड ने साफ कहा है कि गणेश कुमार की कॉपी की विशेषज्ञों से जांच करवाई गई है और उसमें कोई गड़बड़ी नहीं है लेकिन उनके सर्टिफिकेट में डेट ऑफ बर्थ को लेकर घालमेल नजर आ रहा है।
गणेश कुमार पर गलत तरीके से एडमिशन लेने का आरोप लगा है। बिहार बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि गणेश कुमार के दस्तावेज के मुताबिक उसने साल 1990 में मैट्रिक की परीक्षा दी थी जिसमें डेट ऑफ बर्थ 1975 बताया गया है। लेकिन उन्हीं दस्तावेजों से ये भी पता चला है कि है साल 2015 में गणेश कुमार ने उम्र घटाकर अपना डेट ऑफ बर्थ 2 जून 1993 बताया।
इसके साथ ही इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी गणेश कुमार ने भी फर्जी दस्तावेज दिए। बिहार बोर्ड ने उसके रिजल्ट को कैंसिल करने के साथ ही जिस संस्थान से उसने फॉर्म भरा था उसे भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड हाई कोर्ट में PIL के बाद संदेह के घेरे में EVM हैकेथॉन, कोर्ट को आज ही देना होगा आदेश
उस संस्थान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाया गया है जहां से उसने मैट्रिक और 12 की परीक्षा पास की थी। बिहार बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अब गणेश कुमार आर्ट्स टॉपर नहीं रहा क्योंकि उसने गलत दस्तावेज दिए थे।
ये भी पढ़ें: BCCI में धोनी, द्रविड़ और गावस्कर के सुपर ट्रीटमेंट पर भड़के गुहा, बताया क्यों दिया इस्तीफा
HIGHLIGHTS
- बिहार बोर्ड के 12 वीं का टॉपर गणेश कुमार गिरफ्तार
- फर्जी तरीके से उम्र घटाकर एडमिशन लेने का आरोप
Source : News Nation Bureau