तमिलनाडु : घर से बरामद हुए जंगली जानवरों के अवशेष, आरोपी की तलाश जारी

तमिलनाडु : घर से बरामद हुए जंगली जानवरों के अवशेष, आरोपी की तलाश जारी

तमिलनाडु : घर से बरामद हुए जंगली जानवरों के अवशेष, आरोपी की तलाश जारी

author-image
IANS
New Update
police

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

तमिलनाडु में गुडालूर पुलिस और वन अधिकारी को एक घर से जंगली भैंसा के सींग और तीन सांभर हिरण और लगभग 700 ग्राम हिरण मीट के अलावा एक देशी बंदूक मिली है। अब अधिकारी इस घर में रहने वाले शख्स की तलाश में जुटे हैं।

Advertisment

वन अधिकारियों ने 28 साल के अनस के संजय नगर वाले घर की तलाशी ली। इस तलाशी में गुडालूर पुलिस ने भी मदद की। यह तलाशी की कार्रवाई चार दिनों तक लगातार चली।

दरअसल, वन अधिकारियों को 26 और 27 अप्रैल को एक घर के बाहर जंगली जानवर की हड्डियों के मिलने की सूचना मिली थी।

अनस के पिता अब्दुल्ला ने पुलिस को बताया कि तलाशी की जानकारी होने पर वह घर से निकल गया।

एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने आईएएनएस से बताया, संदिग्ध के पिता अब्दुल्ला से मंजूरी लेने के बाद हमने घर खोला और तलाशी ली। तलाशी के दौरान लगभग 700 ग्राम हिरण का मीट, 5 जिंदा कारतूस, 90 इस्तेमाल की गई गोलियां, तीन टॉर्च लाइट और कुछ चाकू मिले। जिन्हें जब्त कर लिया गया हैं।

वन अधिकारी ने कहा कि अनस एक एस्टेट मजदूर है। बरामद हड्डियों और सींगों को डीएनए परीक्षण के लिए विभाग तैयारी कर रहा है। इसकेलिए अदालत का दरवाजा खटखटाया जा सकता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment