logo-image

रमेश पोखरियाल ने बठिंडा केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए परिसर का किया उद्घाटन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बठिंडा के केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए परिसर और नव-निर्मित इमारतों का सोमवार को ऑनलाइन तरीके से उद्घाटन किया.

Updated on: 13 Oct 2020, 06:03 AM

चंडीगढ़:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बठिंडा के केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए परिसर और नव-निर्मित इमारतों का सोमवार को ऑनलाइन तरीके से उद्घाटन किया. बठिंडा की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान मौजूद थीं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार बठिंडा में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुल 10 इमारतों और विश्वविद्यालय स्मारक का निर्माण 203.78 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस अवसर पर पोखरियाल ने कहा कि आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता ‘आत्मनिर्भर भारत’ है और देश को ‘वैश्विक ज्ञान एवं नवोन्मेष का केंद्र’ बनाने में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति रास्ता दिखाएगी. उन्होंने शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के काम की प्रशंसा की.