Make In India के तहत बने हॉवित्जर तोप वज्र का परीक्षण सफल, 50 किमी लक्ष्य को भेदने की है क्षमता

वज्र को निजी क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने भारत में ही बनाया है। सेना ने 155 एमएम की इस हॉवित्जर तोप को पहले परीक्षण के बाद कुछ सुधार करने को कहा था।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
Make In India के तहत बने हॉवित्जर तोप वज्र का परीक्षण सफल, 50 किमी लक्ष्य को भेदने की है क्षमता

फाइल फोटो

भारतीय सेना ने भारत में बने हॉवित्जर तोप के-9 वज्र-टी की लम्बी दूरी तक मार करने की क्षमता का परीक्षण किया। पिछले परीक्षण के बाद इसमें 13 सुधार किए गए हैं। 40 से 50 किमी रेंज वाली इस तोप से छह गोले दागे गए। सभी गोलों ने अपने लक्ष्य को साधते हुए अचूक प्रहार किया। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत इस तोप को बनाया गया है।

Advertisment

वज्र को निजी क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने भारत में ही बनाया है। सेना ने 155 एमएम की इस हॉवित्जर तोप को पहले परीक्षण के बाद कुछ सुधार करने को कहा था। सुधार के बाद इस तोप का परीक्षण पोखरण फायरिंग रेंज में सेना ने एक बार फिर से परीक्षण किया।

इसे भी पढ़ेंः अब दहेज लेने वालों की खैर नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने 498A पर अपने पुराने फैसले में किया बड़ा बदलाव

यह तोप खास तौर से रेगिस्तान की परिस्थियों को ध्यान में रखकर निर्माण किया गया है। जल्द ही इसे सेना में शामिल कर लिया जाएगा। सेना में शामिल करने के बाद जल्द ही इसे पश्चिमी सीमा पर तैनात किया जाएगा।

Source : News Nation Bureau

Make In India vagra gun Larsen And Toubro pokhran firing range
      
Advertisment