/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/03/39-nirav.jpg)
नीरव मोदी (फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 12,700 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ईमेल का जवाब दिया है।
ईडी ने नीरव मोदी को घोटाले की जांच में सहयोग करने को कहा था जिसके बाद नीरव मोदी ने ईमेल के जरिये जवाब दिया है।
नीरव मोदी ने कहा, 'पासपोर्ट अधिकारी ने मेरे पासपोर्ट को रद्द कर दिया और अब जांच में सहयोग करने को कह रहे हैं। मैंने पासपोर्ट अधिकारी से निवेदन करते हुए पासपोर्ट के निलंबन और प्रस्तावित रद्द करने के कारणों को पूछा था लेकिन आश्चर्यजनक रूप से मेरे जवाब देने के कुछ ही मिनटों में अधिकारियों ने मेरे पासपोर्ट को रद्द कर दिया।'
नीरव मोदी ने आगे लिखा, 'जिस तेजी के साथ अधिकारियों ने पासपोर्ट रद्द करने का काम किया, उससे साफ दिखता है कि मेरे खिलाफ कार्रवाई पहले से निर्धारित कर ली गई थी, बिना मेरे जवाब और कानून पर विचार किए यह किया गया।'
नीरव मोदी ने कहा, 'भारत के बाहर विदेशों में मैं अपने कामों में जुड़ा हुआ हूं और अपने बिजनेस के कामों में पूरी तरह से व्यस्त हूं। सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं कि जहां तक संभव होगा बिजनेस क्रेडिटर्स (बैंक सहित) और कर्मचारियों की स्थिति पर को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।'
वहीं नीरव मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट किए जाने पर उनके वकील विजय अग्रवाल ने कहा, 'हम नीरव मोदी की ओर से हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दे रहे हैं। लेकिन अंतिम निर्णय आदेश को देखने के बाद लिया जाएगा। हमें अब तक ईडी के द्वारा फाइल की गई आवेदन की कॉपी भी नहीं दी गई है।'
बता दें कि शनिवार को मुंबई की स्पेशल पीएमएलए (मनी लॉन्ड्रिंग निषेध कानून) कोर्ट ने पीएनबी घोटाले को लेकर नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।
इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से जारी किए वारंट का नीरव मोदी ने जवाब दिया था कि वह भारत नहीं आ सकते क्योंकि वे विदेश में अपने कार्यों में व्यस्त हैं।
और पढ़ें: पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को अमेरिकी कोर्ट से राहत, ऋण वसूली पर लगी रोक
Source : News Nation Bureau