PNB स्कैम: मेहुल चौकसी ने लिखा CBI को खत, कहा- खराब स्वास्थ्य की वजह से नहीं आ रहा भारत

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी ने सीबीआई को एक पत्र के जरिए जवाब दिया है। मेहुल ने इस लेटर में लिखा है कि वह तबियत खराब होने की वजह से भारत नहीं लौट रहे हैं।

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी ने सीबीआई को एक पत्र के जरिए जवाब दिया है। मेहुल ने इस लेटर में लिखा है कि वह तबियत खराब होने की वजह से भारत नहीं लौट रहे हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
PNB स्कैम: मेहुल चौकसी ने लिखा CBI को खत, कहा- खराब स्वास्थ्य की वजह से नहीं आ रहा भारत

पीएनबी स्कैम में आरोपी मेहुल चोकसी (फाइल)

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी ने सीबीआई को एक पत्र के जरिए जवाब दिया है। मेहुल ने इस लेटर में लिखा है कि वह तबियत खराब होने की वजह से भारत नहीं लौट रहे हैं। सीबीआई की जांच में भी शामिल होने पर मेहुल ने असमर्थता जताई है।

Advertisment

मेहुल ने सरकारी दफ्तरों के प्रति आदर बताते हुए लेटर में लिखा है कि स्थानीय पासपोर्ट ऑफिस मेहुल से किसी तरह की बात नहीं कर रहा है और उनका पासपोर्ट भी सस्पेंड है। मेहुल ने बताया कि वह भारत आने के लिए किसी तरह का बहाना नहीं बना रहे हैं।

मेहुल ने कहा, 'मैं इस बात को दोहराता हूं कि मैं विदेश में हूं, मैंने पहले भी आपके नोटिस का जवाब दिया है, आश्चर्य है कि उठाए गए मुद्दों पर अभी तक बात नहीं हुई है। इससे मेरी सुरक्षा को लेकर मेरी चिंताएं बहुत बढ़ गई हैं।'

और पढ़ें: शादी में दहेज नहीं मिला तो पति ने दिया ट्रिपल तलाक, फिर पत्नी को घर से निकाला

मेहुल ने इस दौरान उन पर कई सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई पर भी लिखा है कि उन्हें इस दौरान असहाय और बिना किसी जानकारी के छोड़ दिया गया है। उनकी संपत्ति पर कई तरह की एजेंसियों की कार्रवाई की जा रही है जो कि गलत है।

मेहुल ने कहा कि जिस तरह से उन पर आरोप लगाए गए हैं, उसने उन्हें पूरी तरह से रक्षाविहीन छोड़ दिया है।

मेहुल ने इस दौरान कहा कि वह विदेश में अपने व्यवसाय में कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि समस्या का समाधान निकल सके। फ्रॉड के आरोपों के चलते भारत में उनके कारोबार पर रोक के बाद उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ रही है।

बाद में उन्होंने अपने पत्र में अपने स्वास्थ्य की बात दोहराई और कहा कि वह भारत आने में फिलहाल स्वास्थ्य खराब होने की वजह से असमर्थ हैं।

और पढ़ें: मां के शव के साथ रह रहा था बेटा, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सामने आया सच

Source : News Nation Bureau

charges Mehul Choksi PNB PNB Scam Bank Scam cbi nirav modi
Advertisment