Advertisment

पीएनबी घोटाला: 'भाईयों-बहनों, ऐसे चौकीदार को बदलना चाहिए कि नहीं बदलना चाहिए?'

चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी मंगलवार को पीएनबी बैंकिंग घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पीएनबी घोटाला: 'भाईयों-बहनों, ऐसे चौकीदार को बदलना चाहिए कि नहीं बदलना चाहिए?'

लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी मंगलवार को इस बैंकिंग घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

लालू ने प्रधानमंत्री के भाषण देने के अंदाज में ही बिना किसी के नाम लिए केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी को इस मामले में आरोपी बताते हुए ट्वीट किया।

लालू यादव ने ट्वीट में लिखा, 'भाइयों-बहनों, अगर आपके घर का चौकीदार अपने लुटेरों से आपके घर में ही चोरी-डकैती करवाने लगे तो उसे बदलना चाहिए कि नहीं? बोलिए बदलना चाहिए कि नहीं? बताओ मित्रों।'

लालू ने इससे पहले, सोमवार को भी पीएनबी घोटाले और पकौड़े बेचने की सलाह को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर तंज कसते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा था, 'पकौड़ा लोन लेकर, थपौड़ा मार मोदी विदेश भागम भाग।'

उल्लेखनीय है कि लालू इन दिनों रांची की एक जेल में बंद हैं। जेल जाने के पूर्व उन्होंने अपने समर्थकों और बिहार के लोगों से ट्विटर से संदेश भेजते रहने की बात कही थी।

उन्होंने कहा था कि उनका ट्विटर उनके कार्यालय या परिवार के लोग संचालित करेंगे, जिससे उनका संदेश लोगों तक पहुंचता रहेगा। जेल में बंद लालू पहले भी ट्विटर के जरिए विरोधियों पर निशाना साधते रहे हैं।

और पढ़ें: PNB घोटाला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, शुक्रवार को होगी सुनवाई

Source : IANS

PNB Fraud BJP Narendra Modi PNB PNB Scam lalu prasad yadav nirav modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment