PNB स्कैम : भगोड़ा नीरव मोदी पर शिकंजा कसने की तैयारी में सीबीआई, इंटरपोल व यूके सरकार से करेगी संपर्क

पीएनबी (PNB) को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले भगोड़ा नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आए. इस पर भारत की एजेंसियां सक्रिय हो गईं.

पीएनबी (PNB) को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले भगोड़ा नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आए. इस पर भारत की एजेंसियां सक्रिय हो गईं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
PNB स्कैम : भगोड़ा नीरव मोदी पर शिकंजा कसने की तैयारी में सीबीआई, इंटरपोल व यूके सरकार से करेगी संपर्क

नीरव मोदी (फाइल फोटो)

पीएनबी (PNB) को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले भगोड़ा नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आए. इस पर भारत की एजेंसियां सक्रिय हो गईं. सीबीआई ने इंटरपोल और यूके अथॉरिटीज से संपर्क कर नीरव मोदी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस पर कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुंबई के अलीबाग में स्थित नीरव मोदी के आलीशान बंगले को तोड़ दिया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः भगोड़ा नीरव मोदी लंदन में कर रहा हीरे का नया कारोबार: रिपोर्ट

गौरतलब है कि भारत की जांच एजेंसियां जिसकी तलाश कर रही हैं, वह लंदन की सड़कों पर घूम रहा है. हीरा कारोबारी नीरव मोदी पहली बार कैमरे में कैद हुआ. बढ़ी दाढ़ी में नीरव मोदी बेखौफ नजर आया. उसे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि भारत की एजेंसियां उसे तलाश रही हैं. द टेलीग्राफ यूके का दावा है कि सड़क पर घूम रहे नीरव मोदी से कई सवाल किए गए, लेकिन उसने किसी भी सवाल का जबाव नहीं दिया. सवालों का जवाब देने के बजाए नीरव मोदी सिर्फ नो कमेंट बोलता रहा.

यह भी पढ़ें ः विजय माल्‍या और नीरव मोदी के अकाउंट में पैसे डालते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, हम गरीबों के अकाउंट में डालेंगे : राहुल गांधी

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, वह इंटरपोल यूके से बात कर यह सुनिश्चित करने को कहेंगे कि नीरव मोदी वहां से कहीं और न जाए. बताया जा रहा है कि भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी किसी दूसरे देश में भागने की कोशिश में है. अधिकारियों का कहना है कि यूके की अथॉरिटी और इंटरपोल ने उन्हें अगस्त 2018 में बताया था कि नीरव मोदी उनके देश में है, लेकिन उसकी सही लोकेशन की जानकारी नहीं है. भारतीय एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि नीरव मोदी यूरोपियन देशों में काफी यात्रा कर रहा है और भारत, ब्रिटेन और अमेरिका में अपने खिलाफ चल रही प्रक्रियाओं के संबंध में वकीलों से मिलता है. पिछले साल वह जिन देशों में यात्रा करके आया है, उनमें फ्रांस, हॉन्गकॉन्ग, अमेरिका और बेल्जियम है.

यह भी पढ़ें ः PNB स्कैम : बड़ी-बड़ी दाढ़ियों में लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमता नजर आया नीरव मोदी

सूत्रों के अनुसार, क्योंकि अब हमें नीरव मोदी की लोकेशन पता है, ऐसे में सबसे पहला कदम उसे गिरफ्तार करने का होना चाहिए. क्योंकि उसके खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामले हैं, जिनकी जानकारी यूके सरकार को प्रत्यर्पण की मांग में दी गई है. क्योंकि उसका भारतीय पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है, ऐसे में यूके सरकार को यह भी देखना चाहिए किन डॉक्युमेंट्स के आधार पर यात्रा कर रहा है. जैसे ही नीरव मोदी को गिरफ्तार किया जाएगा, सीबीआई और ईडी की जॉइंट टीम को लंदन रवाना किया जाएगा, जो प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी. जुलाई में ही नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और इंटरनेशनल अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया था, जबकि यूके की सरकार से प्रत्यर्पण की मांग पिछले साल अगस्त में की गई थी.

Source : News Nation Bureau

mumbai nirav modi PNB Scam Mehul Choukasi Nirav Modi Bungalow landon
      
Advertisment