logo-image

पीएनबी घोटाले पर नीरव मोदी से जुड़े दस्तावेज देने से बैंक का इंकार

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बहु-करोड़ पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के बारे में आरटीआई का जवाब देने से इंकार कर दिया है।

Updated on: 27 Mar 2018, 08:18 PM

नई दिल्ली:

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बहु-करोड़ पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के बारे में आरटीआई का जवाब देने से इंकार कर दिया है।

आरटीआई एक्टीविस्ट कार्यकर्ता अनिल गलगली की ओर से बैंक से लोन की कुल राशि, लोन की मंजूरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया और बैंक के निदेशक मंडल प्रस्ताव की जानकारी मांगी गई थी जिसे बैंक ने देने से इंकार कर दिया।

आरटीआई के जवाब में, उप महाप्रबंधक और केन्द्रीय जनसंपर्क अधिकारी, जोय रॉय ने कहा कि अभी घोटाले की जांच चल रही है, ऐसे में घोटाले से जुड़ी अहम जानकारी साझा नहीं की जा सकती है।

और पढ़ें: FTC ने की पुष्टि, फेसबुक डेटा लीक की जांच कर रहा अमेरिका

बैंक के अनुसार आरटीआई अधिनियम की धारा8(1)( एच) के तहत ऐसी जानकारी साझा नहीं की जा सकती है, जो जांच के दायरे में हो।

गौरतलब है कि मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने सूचना के अधिकार कानून के तहत पीएनबी से इस घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को लोन देने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी मांगी थी।

यह भी पढ़ें: डेटा लीक : कैंब्रिज एनालिटिका के पूर्व कर्मचारी ने लिया कांग्रेस का नाम, BJP ने कहा - राहुल का झूठ बेनकाब