वित्त मंत्रालय का सरकारी बैंकों को निर्देश, 50 करोड़ से अधिक के NPA की करें जांच, CBI को भी बताएं

वित्त मंत्रालय ने सभी सरकारी बैंकों को प्रबंध निदेशकों को 50 करोड़ रुपये से ऊपर के सभी एनीपए खातों की जांच सीबीआई से कराने के लिये कहा है। मंत्रालय का ये निर्देश संभावित फर्जीवाडों से बचने के लिये ये निर्देश दिये गए हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
वित्त मंत्रालय का सरकारी बैंकों को निर्देश, 50 करोड़ से अधिक के NPA की करें जांच, CBI को भी बताएं

बैंकों से फर्जीवाड़ों के लगातार हो रहे खुलासे के बाद वित्त मंत्रालय ने सभी सरकारी बैंकों को प्रबंध निदेशकों को 50 करोड़ रुपये से ऊपर के सभी एनीपए खातों की जांच सीबीआई से कराने के लिये कहा है। मंत्रालय का ये निर्देश संभावित फर्जीवाडों से बचने के लिये ये निर्देश दिये गए हैं।

Advertisment

इसके अलावा सरकारी बैंकों को 15 दिनों के अंदर किसी भी प्रकार के परिचालन और तकनीकी जोखिम से निपटने के लिए ऐक्शन प्लान तैयार करके आने का निर्देश भी दिया गया है। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के लिये भी कहा गया है।

पंजाब नैशनल बैंक में हुए 12,700 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। जिसमें फर्जी तरीके से ज्वेलरी डिज़ाइनर नीरव मोदी ने एलओयू जारी करवा कर पीएनबी को चूना लगाया है।

सोमवार शाम पीएनबी ने स्टॉक एक्सचेंज को नीरव मोदी और उनके बिजनस पार्टनर मेहुल चोकसी की 1,322 करोड़ रुपये के एक और फ्रॉड की जानकारी दी है।

और पढ़ें: नीरव मोदी की कंपनी ने दीवालिया होने के लिए अमेरिका में लगाई अर्जी

पीएनबी घोटाले के खुलासे के बाद इसी तरह के कई और खुलासे आए हैं जिसके बाद केंद्र सरकार हरकत में आई है और ये आदेश निर्देश बैंकों को दिया है।

फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रटरी राजीव कुमार ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा है कि सरकारी बैंकों के कार्यकारी निदेशकों को कहा गया है कि वो बैंक फ्रॉड्स का पता लगाएं और ऐसे मामलों को सीबीआई को सौंपें।

राजीव कुमार अपने ट्वीट में कहा है, 'सरकारी बैंकों के निदेशकों को निर्देश दिया गया है कि वो बैंक फ्रॉड्स का पता लगाएं और संभावित डिफॉल्ट्स का पता लगाकर सीबीआई को सौंपे। सभी 50 करोड़ रुपये से अधिक के उन एनपीए अकाउंट्स की जांच करें, जिसमें फ्रॉड की संभावना है।'

और पढ़ें: पीएनबी घोटाला: बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक से CBI ने की पूछताछ

इसके लिये सरकारी बैंकों को कहा गया है कि वो मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून, फेमा, और आयात-निर्यात नियमों के उल्लंघन की जांच के लिये प्रवर्तन निदेशालय और डीआरआई को भी जांच में शामिल करें।

कुमार ने कहा है कि बैंक के विजिलेंस ऑफिसर की जिम्मेदारी होगी कि वो सीबीआई से शिकायत और समन्वय करे जहां पर 50 करोड़ या उससे अधिक का फर्जीवाड़ा सामने आ रहा हो।

और पढ़ें: जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह पहुंचे भारत, पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकाल

Source : News Nation Bureau

FEMA Punjab Bank Fraud PNB PSU finance-ministry NPA
      
Advertisment