पीएनबी फर्ज़ीवाड़ा: केजरीवाल ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी समान रूप से भ्रष्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोग अब सार्वजनिक बैंकों में जमा अपने धन को लेकर परेशान हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोग अब सार्वजनिक बैंकों में जमा अपने धन को लेकर परेशान हैं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पीएनबी फर्ज़ीवाड़ा: केजरीवाल ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी समान रूप से भ्रष्ट

अरविन्द केजरीवाल, सीएम, दिल्ली (आईएएनएस)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि लोगों ने 2014 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को इसलिए सत्ता सौंपी थी, क्योंकि वे कांग्रेस को हटाकर बदलाव चाहते थे, लेकिन 'बीजेपी उन्हीं घोटालों को आगे ले जा रही है, जिनकी शुरुआत कांग्रेस के राज में हुई थी।'

Advertisment

पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले के संदर्भ में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल ने कहा, 'एक व्यक्ति एक बैंक को 11 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर देश से भाग जाता है। यह महज इत्तेफाक नहीं है। निश्चित तौर पर इसमें कई एजेंसियां शामिल हैं।'

हीरा कारोबारी नीरव मोदी द्वारा किए गए 1.8 अरब डॉलर के घपले के संदर्भ में केजरीवाल ने कहा, 'यह शीर्ष स्तर से बिना हरी झंडी मिले संभव नहीं है। केंद्र सरकार में शीर्ष (पदों) पर बैठे लोग इसमें शामिल हैं।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोग अब सार्वजनिक बैंकों में जमा अपने धन को लेकर परेशान हैं।

और पढ़ें- बैंकिंग सेक्टर की स्थिति पर श्वेतपत्र जारी करे सरकार: कांग्रेस

उन्होंने कहा, 'लोग आते हैं और मुझसे अपने धन की सुरक्षा के बारे में पूछते हैं। केंद्र को जवाब देना चाहिए कि नीरव मोदी और विजय माल्या अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए।'

केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी कह रही है कि घोटाला 2011 में शुरू हुआ। कांग्रेस कह रही है यह बाद में शुरू हुआ..कांग्रेस के शासनकाल में शुरू हुए घोटाले आज भी जारी हैं।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'पहले कांग्रेस (लोगों का) धन हड़पती थी। अब बीजेपी यही काम कर रही है। लोगों ने बदलाव के लिए बीजेपी को चुना, लेकिन इसने सत्ता में आने के बाद अभी तक एक भी कांग्रेस सदस्य (घोटालों में कथित रूप से शामिल) को जेल नहीं भेजा है, क्योंकि दोनों ही पार्टियां समान रूप से भ्रष्ट हैं।'

और पढ़ें- राहुल का पीएम पर तंज, 2 घंटे तक परीक्षा पास करने पर बोल रहे हैं पर PNB मामले में नहीं

Source : IANS

corruption congress BJP PNB Fraud PND Scam arvind kejriwal
Advertisment