PNB घोटाला: नीरव-चोकसी की 9 लग्जरी कार समेत 94 करोड़ की संपत्ति ED ने की ज़ब्त

ED ने नीरव मोदी की 9 कारें जिसमें 1 रॉल्स रॉयस घोस्ट, 2 मर्सिडीज़ बेंज GL350 CDIs, 1 पॉर्श पानामेरा, तीन होंडा कार, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक टोयोटा इनोवा कार ज़ब्त किया है।

ED ने नीरव मोदी की 9 कारें जिसमें 1 रॉल्स रॉयस घोस्ट, 2 मर्सिडीज़ बेंज GL350 CDIs, 1 पॉर्श पानामेरा, तीन होंडा कार, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक टोयोटा इनोवा कार ज़ब्त किया है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
PNB घोटाला: नीरव-चोकसी की 9 लग्जरी कार समेत 94 करोड़ की संपत्ति ED ने की ज़ब्त

नीरव मोदी (फाइल फोटो)

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से लगभग 11,500 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) नीरव मोदी से जुड़ी सभी प्रॉपर्टी पर लगातार शिकंजा कस रही है।

Advertisment

गुरुवार को इसी क्रम में ED ने नीरव मोदी की 9 कारें जिसमें 1 रॉल्स रॉयस घोस्ट, 2 मर्सिडीज़ बेंज GL350 CDIs, 1 पॉर्श पानामेरा, तीन होंडा कार, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक टोयोटा इनोवा कार ज़ब्त किया है।

इतना ही नहीं ED ने नीरव मोदी के 7.80 करोड़ रुपये क़ीमत की म्युच्अल फंड और शेयर भी फ़्रीज़ कर दिए हैं। इसके अलावा मेहुल चोकसी ग्रुप का भी 86.72 करोड़ रुपये कीमत का समान ज़ब्त किया है।

और पढ़ें- पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी का फार्म हाउस सील, केंद्र ने एसआईटी जांच की याचिका का विरोध किया

क्या है मामला

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक ने लगभग 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले के बारे में पिछले सप्ताह जानकारी दी थी, जिसमें हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने पीएनबी के एक ब्रांच से फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के जरिये विदेशों में दूसरे भारतीय बैंकों से पैसे निकाले।

बताया जा रहा है कि यह घोटाला 2011 में ही शुरू हुआ था और इस साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में सामने आया जिसके बाद पीएनबी अधिकारियों ने संबंधित एजेंसियों को इसकी सूचना दी थी।

पीएनबी ने इस मामले में सीबीआई के समक्ष 13 फरवरी को दूसरी एफआईआर फाइल की थी। इससे पहले सीबीआई ने 28 जनवरी को पीएनबी से पहली शिकायत प्राप्त की थी और 28 जनवरी को केस दर्ज किया था।

और पढ़ें: पीएनबी घोटाले की चुप्पी पर राहुल गांधी ने मोदी को बताया भ्रष्टाचारी पीएम

Source : News Nation Bureau

PNB Fraud Mehul Choksi nirav modi ed
Advertisment