पीएनबी स्कैम: निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर पलटवार, बताया नीरव मोदी का कांग्रेस कनेक्शन

निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीरव मोदी ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को फायदा पहुंचाया।

निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीरव मोदी ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को फायदा पहुंचाया।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पीएनबी स्कैम: निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर पलटवार, बताया नीरव मोदी का कांग्रेस कनेक्शन

निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है।

Advertisment

एक तरफ कांग्रेस इस मामले में मोदी सरकार की लापरवाही बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इसे कांग्रेस सरकार के दौरान की भूल बता रही है।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी गीतांजलि ज्वैलरी के एक प्रचार कार्यक्रम में मौजूद थे और यह धोखाधड़ी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार में हुई है।

बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सितंबर 2013 में गीतांजलि ज्वैलर्स के एक प्रचार कार्यक्रम में मौजूद होने का आरोप लगा रही है।

सीतारमण ने कहा, 'कांग्रेस हमपर झूठा आरोप लगा रही है, क्योंकि उन्होंने अद्वैत होल्डिंग्स से खरीदे गए नीरव मोदी के फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल को इमारत किराए पर दी थी। अद्वैत होल्डिंग्स में कांग्रेस नेता मनु सिंघवी की पत्नी अनिता सिंघवी भी निदेशक रही हैं।'

उन्होंने कहा मुंबई स्थित इमारत में कंपनी गत सात वर्षो से संचालित हो रही है।

और पढ़ें- PNB घोटाला: CVC ने वित्त मंत्रालय और बैंक के अधिकारियों को किया तलब

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गीतांजलि समूह की कंपनियों की लाभार्थी और प्रमोटर है, फिर भी वह अपनी कारगुजारियों के लिए बीजेपी पर आरोप मढ़ रही है।

मंत्री ने कहा, 'यह संप्रग सरकार का कार्यकाल था, जब मुख्य अपराध किया गया।'

जून 2013 में, जीवन बीमा निगम(एलआईसी) ने गीतांजलि के चार प्रतिशत शेयर लिए थे, जिसपर वित्त मंत्रालय ने सवाल उठाए थे।

उन्होंने कहा, 'गीतांजलि को जुलाई 2013 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में व्यापार करने पर रोक लगा दी गई थी।'

सीतारमण ने कहा, 'सितंबर 2013 में, पुनर्गठन और अतिरिक्त ऋण देने का प्रस्ताव इलाहाबाद बैंक को दिया गया।'

मंत्री ने कहा, 'जब एक अधिकारी ने इसपर सवाल उठाए तो, उसे इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया।'

बाद में बैंक ने ऋण स्वीकृत कर लिया।

और पढ़ें- पीएनबी फर्ज़ीवाड़ा: गोकुलनाथ शेट्टी समेत तीनो बैंक अधिकारी 3 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजे गये

सीतारमण ने कहा, 'कांग्रेस ने सबकुछ किया है। अब हम कार्रवाई कर रहे हैं, तो वे हमपर आरोप लगा रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'हमने कार्रवाई की है। हमने उन्हें जब्त संपत्ति पर नोटिस भेजा है और कार्रवाई की जा रही है, लेकिन वे लोग हमपर आरोप लगा रहे हैं।'

कांग्रेस पर बरसते हुए सीतारमण ने कहा, 'कांग्रेस नेताओं ने गीतांजलि कंपनी को प्रमोट किया, उसको बिल्डिंग दी और आरोप हमारे ऊपर डाल रहे हैं। नीरव मोदी की कंपनी के लोन की शर्तें भी यूपीए सरकार ने आसान बनाईं।' उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

कांग्रेस ने कहा 'चौकीदार' सो रहा है और 'चोर' भाग गया

शनिवार को कांग्रेस ने 11,500 करोड़ रुपये घोटाले के मास्टरमाइंड नीरव मोदी के भारत छोड़कर भागने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सो रहे थे इसलिए चोर भाग गया।

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने तंज भरे लहजे में कहा, 'हमारे देश के जो चौकीदार हैं, वो पकौड़े बनाने की सलाह दे रहे हैं। आज की परिस्थिति यह है की चौकीदार सो रहा है और चोर भाग गया है।'

और पढ़ें: बीजेपी से अरविंदर सिंह लवली की कांग्रेस में हुई 'घरवापसी'

सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावोस दौरे और वहां नीरव मोदी की उपस्थिति पर कहा कि इसपर चुप्पी क्यों है?

उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी यह क्यों नहीं बताते कि उनकी आधिकारिक यात्रा में उनके साथ कौन-कौन जाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि, क्या यही है 'इज ऑफ डूइंग बिजनेस', जिसकी बात प्रधानमंत्री हमेशा करते रहते हैं।''

सिब्बल ने कहा, 'जो नीरव मोदी ने ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस किया है उस तरह तो हिंदुस्तान EoDB में नम्बर वन हो गया?'

पूर्व एचआरडी मंत्री सिब्बल ने कहा कि कुल 151 लेटर्स ऑफ अंडरस्टैडिंग (एलओयू) हैं, सीबीआई की प्राथमिकी में सारे LOU 2017 के दर्ज हैं, वित्त मंत्री ने क्यों नहीं बताया ये?

और पढ़ें: कांग्रेस का PM पर तंज, 'चौकीदार सो रहा था, चोर भाग गया'

Source : News Nation Bureau

BJP congress nirmala-sitharaman nirav modi Abhishek Manu Singhvi Mehul Choksi
Advertisment