PNB घोटाला: गीतांजलि समूह के वाइस प्रेसीडेंट विपुल चितालिया गिरफ्तार

गीतांजलि ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट (बैंकिंग ऑपरेशंस) विपुल चितालिया को गिरफ्तार कर लिया गया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
PNB घोटाला: गीतांजलि समूह के वाइस प्रेसीडेंट विपुल चितालिया गिरफ्तार

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में सीबीआई ने मंगलवार को गीतांजलि ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट (बैंकिंग ऑपरेशंस) विपुल चितालिया को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisment

चितालिया के बैंकॉक से लौटने के बाद सीबीआई उसे मुंबई हवाईअड्डे से ही पूछताछ के लिए लेकर चली गई थी।

आभूषण कारोबारी नीरव मोदी के साथ चोकसी पर करीब 12,600 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का आरोप है। इसी घोटाले में अतिरिक्त 1,300 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का 26 फरवरी को खुलासा हुआ था।

सीबीआई ने 14 फरवरी को नीरव मोदी, उनकी पत्नी एमी, भाई निशाल मोदी, मेहुल चोकसी और उनकी कंपनियों डायमंड आर यूएस, सोलर एक्सपोर्ट्स और स्टेलार डायमंड के खिलाफ पहली प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की थी।

मोदी, उनका परिवार और चोकसी जनवरी के पहले सप्ताह में ही देश छोड़कर फरार हो गए थे।

सीबीआई ने चोकसी के गीतांजलि समूह के खिलाफ 4,886.72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को लेकर 15 फरवरी को दूसरी प्राथमिकी दर्ज की थी।

चंदा कोचर और शिखा शर्मा को समन

गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) ने मंगलवार को ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर और Axis बैंक की एमडी शिखा शर्मा को समन भेजा है।

ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल आईसीआईसीआई बैंक ने गीतांजलि जेम्स के चोकसी को 1,000 करोड़ रुपये और एक्सिस बैंक ने 700 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। इन दोनों के अलावा पीएनबी के एमडी सुनील मेहता को भी समन भेजा गया है। 

इसे भी पढ़ें: SFIO ने PNB फर्ज़ीवाड़ा मामले में चंदा कोचर और शिखा शर्मा को भेजा समन

विपुल अंबानी समेत 6 आरोपी पेश

फायरस्टार के प्रेसिडेंट (फाइनेंस) विपुल अंबानी समेत 6 आरोपी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किए गए। कोर्ट ने उन्हें 19 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

सीबीआई ने 20 फरवरी को फायरस्टार के प्रेसिडेंट विपुल अंबानी, सीनियर एग्जीक्यूटिव अर्जुन पाटिल, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव कविता मनकिकर, नक्षत्र के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर कपिल खंडेलवाल, मैनेजर नितेन शाही और जनरल मैनेजर राजेश जिंदल को हिरासत में लिया था।

इसे भी पढ़ें: PNB घोटाले का बढ़ा दायरा, 450 अंक लुढ़का सेंसेक्स, पिटे बैंकिंग शेयर

क्या है पीएनबी घोटाला

पीएनबी ने पिछले दिनों सेबी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को 11,421 करोड़ रुपए के घोटाले के जानकारी दी थी जिसके बाद यह मामला सामने आया था। यह पूरा फ्रॉड मुंबई के ब्रेडी हाऊस ब्रांच में हुआ है।

पूरा मामला 2011 से 2018 के बीच अंजाम दिया गया है जिसमें 297 फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के जरिए यह पैसा विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गया है। इस मामले में पीएनबी ने 1,251 करोड़ के नए फ्रॉड की जानकारी दी है। यह मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि से जुड़ा है।

इसे भी पढ़ें: कोनराड संगमा ने मेघालय के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ

Source : News Nation Bureau

PNB Fraud PNB Scam
      
Advertisment