पूर्व अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद शत्रुघ्न सिंहा ने पीएनबी घोटाले को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है।
उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक में 11400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को लेकर हीरा कोरोबारी नीरव मोदी के देश छोड़कर चले जाने पर केंद्र सरकार की नीति को आड़े हाथो लिया है।
सिन्हा ने ट्वीट कर पीएम मोदी के चौकीदार वाले बयान पर हमला करते हुए कहा कि बड़ा चौकीदार सो गया, छोटा दमदार खो गया, और हम सब देखते रह गए।
शत्रुघ्न सिंहा ने लगातार तीन ट्वीट कर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ‘हे प्रधान सेवक, हे प्रधान रक्षक, चौकीदार-ए-वतन, सभी धोखेबाज दिनदहाड़े धोखा-धड़ी कर विदेश भाग गए, क्या अब हम इसके लिए भी देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू को ब्लेम कर सकते हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरलाइंस को लाइसेंस दिया?'
यह भी पढ़ें: पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी को लोन देने वाले मुंबई के ब्राडी हाउस ब्रांच को CBI ने किया सील
सिन्हा ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'बड़ा चौकीदार सो गया, छोटा दमदार खो गया, और हम सब देखते रह गए।'
तीसरे ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने कैशलेस इकोनॉमी पर निशाना साधा और कहा कि चौकीदार-ए-वतन के कैशलेस को ऐसे तो न लें, आगे अभी और लोग सामने आने वाले हैं।
गौरतलब है कि अक्सर सिन्हा अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं।
इससे पहले भी उन्होंने 5 फरवरी को मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में कहा था कि सरकारों का आना-जाना लगा रहता है और जिस दिन जनता को उनसे किए वादे जुमले लगने लगेंगे, वह अपना फैसला सुना देगी।
और पढ़ें: दिल्ली की हवा फिर हुई 'खराब', एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के ऊपर
Source : News Nation Bureau