मुंबई: PNB की जांच में 11,300 करोड़ का फर्जी ट्रांजैक्शन का पता चला

पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि मुंबई की एक शाखा में की गई उसकी जांच में 1.13 लाख करोड़ के 'फर्जी और अनधिकृत ट्रांजैक्शंस' का पता चला है।

पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि मुंबई की एक शाखा में की गई उसकी जांच में 1.13 लाख करोड़ के 'फर्जी और अनधिकृत ट्रांजैक्शंस' का पता चला है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मुंबई: PNB की जांच में 11,300 करोड़ का फर्जी ट्रांजैक्शन का पता चला

पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि मुंबई की एक शाखा में की गई उसकी जांच में 1.13 लाख करोड़ के 'फर्जी और अनधिकृत ट्रांजैक्शंस' का पता चला है।

Advertisment

बैंक ने एक बयान जारी कर कहा है, 'ये ट्रांजैक्शंस कुछ चुने अकाउंट होल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिये उन लोगों की मिलीभगत से किया गया है।'

बयान में साथ ही कहा गया है, 'इन ट्रांजैक्शंस के आधार पर दूसरे बैंकों ने इन ग्राहकों के पैसे को विदेश भेजा है।'

बैंक ने अभी उन लोगों की पहचान को सार्वजनिक नहीं की है। लेकिन उसका कहना है कि इन लोगों की जानकारी और ट्रांजैक्शन का आंकड़ा आदि जांच एजेंसियों को भेज दी गई है।

पीएनबी ने कहा है, 'बैंकों में इस तरह के ट्रांजैक्शंस आकस्मिक हैं और बैंक पर इसकी जो जिम्मेदारी बनती है वो ट्रांजैक्शन की वैधता पर निर्भर करेगी।'

और पढ़ें: ममता ने 'मोदीकेयर' को नकारा, बंगाल NHPS से बाहर आने वाला पहला राज्य

Source : News Nation Bureau

Punjab National Bank PNB transactions
Advertisment