Advertisment

पीएनबी के मुंबई ब्रांच में 9 करोड़ का एक और घोटाला आया सामने, पूर्व ब्रांच मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज़

यह वहीं ब्रांच है जहां व्यवसायी नीरव मोदी ने 12,600 करोड़ का घोटाला किया था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पीएनबी के मुंबई ब्रांच में 9 करोड़ का एक और घोटाला आया सामने, पूर्व ब्रांच मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज़

पीएनबी (फाइल फोटो)

Advertisment

पीएनबी के मुंबई ब्रांच में 9 करोड़ का एक और घोटाला सामने आया है। यह वहीं ब्रांच है जहां व्यवसायी नीरव मोदी ने 12,600 करोड़ का घोटाला किया था।

सीबीआई के मुताबिक चंद्री पेपर और अलायड प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने यह घोटाला किया है।

सीबीआई ने इस मामले में पीएनबी के पूर्व ब्रांच मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी और चंद्री पेपर्स के प्रमोटर्स मनोज हनुमत खरावत के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ किया है।

बता दें कि शेट्टी पर पहले ही नीरव मोदी को LoU (लेटर ऑफ़ अंडरटेकिंग) देने के मामले में केस चल रहा है। सीबीआई के मुताबिक उसी पैटर्न पर चंद्री पेपर्स को भी ग़लत तरीके से LoU  दिया गया है। 

वहीं अब तक पीएनबी या कंपनी की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सीबीआई के मुताबिक यह घोटाला 9.1 कोरड़ रुपये का है। 

सीबीआई ने इस घोटाले के बारे में अपनी वेबसाइट पर भी जानकारी साझा की है।

और पढ़ें- PNB Scam के बाद आरबीआई का बड़ा कदम, आयात पर एलओयू और एलओसी जारी करने पर लगाई रोक

Source : News Nation Bureau

Bank Fraud Chandri paper Punjab National Bank PNB Fraud cbi nirav modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment