PNB ने खातों के मिलान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तैनात किए

सरकारी पंजाब नेशनल बैंक ने हाल में हुई धोखाधड़ी को देखते हुए खातों के मिलान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की तैनाती का फैसला किया है।

सरकारी पंजाब नेशनल बैंक ने हाल में हुई धोखाधड़ी को देखते हुए खातों के मिलान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की तैनाती का फैसला किया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
PNB ने खातों के मिलान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तैनात किए

पीएनबी

सरकारी पंजाब नेशनल बैंक ने हाल में हुई धोखाधड़ी को देखते हुए खातों के मिलान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की तैनाती का फैसला किया है।

Advertisment

एफएक्यू दस्तावेजों में घोटाले से प्रभावित बैंक ने कहा, 'पीएनबी ने आंतरिक लेखा परीक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए पहले ही उपाय किए हैं। इसके साथ ही बैंक ग्राहक सेवा और ग्राहक जवाबदेही में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी की तैनाती पर भी विचार कर रहा है।'

बैंक ने कहा, 'खातों में मिलान के लिए एनालिटिक्स और एआई को शामिल करना लेखा परीक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने का कदम है। फिनेकल 10 की तैनाती की गई है और बैंक इसकी अतिरिक्त सेवाओं का भी लाभ उठाने को तत्पर है।'

हाल के घोटाले पर बैंक का कहना है, 'उसकी प्रणाली में अनैतिक व्यवहार के लिए शून्य सहिष्णुता है।'

एफएक्यू दस्तावेजों के मुताबिक, बैंक ने स्पष्ट किया है कि गीतांजलि समूह द्वारा 942 करोड़ रुपये के अतिरिक्त घोटाले की सूचना नहीं है, बल्कि यह 'वापस ली गई ऋण सीमा' है।

और पढ़ें: सरकार कोई भी हो सबने किसान को वोटबैंक की तरह इस्तेमाल : रामपाल जाट

Source : IANS

Artificial Intelligence Punjab National Bank PNB Scam
Advertisment