Advertisment

मामला सार्वजनिक कर पीएनबी ने बंद किए वसूली के सभी रास्ते: नीरव मोदी

नीरव मोदी ने पहली बार बयान जारी कर कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ने मामले को सार्वजनिक कर पैसे वसूल करने के सारे रास्ते बंद कर लिए है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मामला सार्वजनिक कर पीएनबी ने बंद किए वसूली के सभी रास्ते: नीरव मोदी
Advertisment

देश के सबसे बड़े बैंकिग घोटाले के आरोपी नीरव मोदी ने पहली बार बयान जारी कर कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ने मामले को सार्वजनिक कर पैसे वसूल करने के सारे रास्ते बंद कर लिए है।

पीएनबी प्रबंधन को 15-16 फरवरी को लिखे एक पत्र में नीरव मोदी ने कहा कि उसकी कंपनियों पर बैंक का बकाया 5,000 करोड़ रुपये से कम है।

पत्र के अनुसार, 'गलत तौर पर बताई गई बकाया राशि से मीडिया में होहल्ला हो गया और परिणाम स्वरूप तत्काल तौर पर खोज का काम शुरू हो गया और परिचालन भी बंद हो गया। इससे समूह पर बैंक के बकाया को चुकाने की हमारी क्षमता खतरे में पड़ गई है।'

पत्र में नीरव ने लिखा था, '13 फरवरी को की गई मेरी पेशकश के बावजूद बकाया को तत्काल पाने की हड़बड़ी में की गई कार्रवाई ने मेरे ब्रैंड और कारोबार को तबाह कर दिया और इससे अब बकाया वसूलने की आपकी क्षमता सीमित हो गई है।'

इसे भी पढ़ें: नीरव मोदी को लोन देने वाले PNB ब्रांच को CBI ने किया सील

इस पत्र में मोदी और उसके प्रतिनिधियों के साथ बैंक के अधिकारियों की बीच 13 और 15 फरवरी की बातचीत और ईमेल्स के बारे में भी लिखा है।

देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी बैंक पीएनबी ने 14 फरवरी को 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने पीएनबी के एक ब्रांच से फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के जरिये विदेशों में दूसरे भारतीय बैंकों से पैसे निकाले।

बैंक ने इस मामले कि शिकायत सीबीआई और ईडी में दर्ज कराई थी। जिसके बाद देश भर में इन आरोपियों के घर और ऑफिस में छापेमारी शुरू हो गई।

इसे भी पढ़ें: PNB घोटाला: 40 जगह रेड, 5716 करोड़ की संपत्ति सीज, CVC ने मांगी रिपोर्ट

HIGHLIGHTS

  • पीएनबी घोटाला सामने आने बाद पहली बार आया नीरव मोदी का बयान 
  • नीरव मोदी ने कहा- मामला सार्वजनिक करके वसूली के सभी रास्ते बंद

Source : News Nation Bureau

PNB Fraud nirav modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment