देश में भ्रष्टाचार, बिचौलियों का कोई स्थान नहीं : पीएमओ

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को कहा कि देश में भ्रष्टाचार और बिचौलियों का कोई स्थान नहीं है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को कहा कि देश में भ्रष्टाचार और बिचौलियों का कोई स्थान नहीं है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
देश में भ्रष्टाचार, बिचौलियों का कोई स्थान नहीं : पीएमओ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को कहा कि देश में भ्रष्टाचार और बिचौलियों का कोई स्थान नहीं है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की प्राथमिकता भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करना है और उन्होंने भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने की कई पहल की है।

Advertisment

पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, 'देश में भ्रष्टाचार और बिचौलियों का कोई स्थान नहीं है। राजग सरकार की प्राथमिकता भ्रष्टाचार मुक्त भारत की है। हम भ्रष्टाचार को समाप्त कर रहे हैं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्यमियों को संबोधित करने के एक दिन बाद पीएमओ की ओर से यह ट्वीट किया गया है। मोदी ने उद्यमियों को संबोधित कर भ्रष्टाचार पर खेद जताते हुए कहा कि सरकार संस्थागत व्यवस्थाओं के बिना भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगा सकती।

मोदी ने यह भी कहा कि सरकार संस्थागत व्यवस्थाओं के लिए प्रयास कर रही है, ताकि गड़बड़ियों को दूर किया जा सके।

और पढ़ें: सीमा विवाद के बीच बीजिंग में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

Source : IANS

INDIA corruption pmo government PM modi
Advertisment