योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को दी गोरखपुर हादसे की जानकारी, आला अधिकारियों की बुलाई बैठक

गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) में ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई 33 बच्चों की मौत को लेकर केंद्र सरकार हरकत में आ गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय गोरखपुर की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को दी गोरखपुर हादसे की जानकारी, आला अधिकारियों की बुलाई बैठक

गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में मरे बच्चों के शोकाकुल परिजन (पीटीआई)

गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) में ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई 33 बच्चों की मौत को लेकर केंद्र सरकार हरकत में आ गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय गोरखपुर की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Advertisment

33 बच्चों समेत कुल 63 लोगों की मौत को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को हालात की जानकारी दी है। इससे पहले पीएमओ ने ट्वीट कर हालात पर नजर बनाए जाने के बारे में जानकारी दी थी। योगी ने इस मामले को लेकर बुलाई थी। बैठक के बाद योगी ने मीडिया से तथ्यों को लेकर विशेष संवेदनशीलता बरतने की सलाह दी।

पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है, 'प्रधानमंत्री लगातार गोरखपुर के हालात की निगरानी कर रहे हैं। वह केंद्र और यूपी सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं।' गौरतलब है कि गोरखपुर हादसे के बाद विपक्षी दल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय स्वास्थ मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

विपक्षी दलों की तरफ से बढ़ते दबाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और केंद्रीय गृह सचिव को हालात की निगरानी करने की जिम्मेदारी सौंपी है। अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश से आती हैं।

बच्चों की मौत के बाद गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट सस्पेंड

पटेल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेदह उदास हैं। हम जल्द गोरखपुर जाएंगे ताकि स्थिति की निगरान की जा सके।' मामले में कार्रवाई करते हुए योगी सरकार ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि कॉलेज के सुपरिटेंडेंट का कहना है कि उन्होंने निलंबन से पहले ही सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

हादसे पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को बताया है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। वहीं नड्डा ने इस मामले में योगी को केंद्र सरकार की तरफ से सभी तरह के मदद दिए जाने का आश्वासन दिया है।

गंदगी और खुले में शौच करने से होती है इंसेफेलाइटिस- यूपी सीएम

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री कार्यालय गोरखपुर हादसे की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं
  • राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को हालात की जानकारी दी है
  • इससे पहले पीएमओ ने ट्वीट कर हालात पर नजर बनाए जाने के बारे में जानकारी दी थी

Source : News Nation Bureau

pmo Yogi Adityanath Anupriya Patel Home Secretary BRD MoS Health Gorakhpur Tragedy PM modi
      
Advertisment