पीएम मोदी ने मंत्रियों से मांगा काम का रिपोर्ट, चुनावी रैली में कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

पीएमओ ने सभी मंत्रालयों को पीएम मोदी को की तरफ से लॉन्च इस प्रॉजेक्ट्स की स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने मंत्रियों से मांगा काम का रिपोर्ट, चुनावी रैली में कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

मोदी सरकार अभी तक अपने वादों पर कितना खरा उतर पाई है इस बात का जायजा लेने के लिए पीएमओ ने एक अभियान शुरू किया है। पीएमओ ने सभी मंत्रालयों को पीएम मोदी की तरफ से लॉन्च इस प्रॉजेक्ट्स की स्टेटस रिपोर्ट देने के को कहा है।

Advertisment

ऐसा माना जा रहा है कि पीएम इस रिपोर्ट को लेकर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने भाषणों के दौरान इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

सूत्रों की माने तो पीएम ने इस काम का जिम्मा प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा को सौंपा है। मंत्रालयों से मिलने वाली रिपोर्ट्स के बाद एक रिव्यू तैयार होगा जिससे यह पता लगाने में आसानी होगी कि मोदी सरकार के द्वारा शुरू हुई परियोजनाओं में कितना काम हो पाया है।

पीएमओ ने उन प्रॉजेक्ट्स के लिए अलग से स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है, जिनका उद्घाटन पीएम मोदी बहुत ही पहले कर चुके हैं। इस आदेश के बाद मंत्रालय जरूरी डेटा जुटाने में दिन-रात एक किए हुए हैं।

इसे भी पढ़ेंः मोदी का विपक्षी दलों पर तंज, अपने बेटों से परेशान पार्टियां कैसे लड़ेगी चुनाव

सूत्रों ने बताया कि 'पीएमओ का संदेश इस हफ्ते ही आया है और उस पर तत्काल काम किए जाने की जरूरत पर जोर दिया गया है।'

सूत्र ने बताया, 'हमने 2 दिन में डेटा जुटा लिए हैं। ये डेटा इसलिए जुटाए जा रहे हैं ताकि इनके आधार पर अगले हफ्ते प्रेजेंटेशन दिया जाएगा और रिव्यू पेश किया जाएगा।'

HIGHLIGHTS

  • मंत्रियों से पीएमओ ने मांगी कामकाज की रिपोर्ट
  • प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा को मिला है जिम्मा

Source : News Nation Bureau

pmo assembly elections 2017 PM modi
      
Advertisment