जोशीमठ को लेकर PMO सक्रिय, PM के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में बैठक आज

धर्मनगरी जोशीमठ में लैंड स्लाइड को लेकर केंद्र सरकार सक्रिय हो चुकी है. यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
joshimath case

joshimath case( Photo Credit : @ani)

धर्मनगरी जोशीमठ में लैंड स्लाइड को लेकर केंद्र सरकार सक्रिय हो चुकी है. यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को पीएमओ की बड़ी बैठक होनी है. इस बैठक में जोशीमठ में आई मुसीबत के निदान को लेकर चर्चा की जाएगी. जोशीमठ संकट के बीच पीएम कार्यालय में होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अधिकारी के साथ अन्य ​​वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित होने वाले हैं. 

Advertisment

गौरतलब है कि ज्‍योतिष पीठ के शंकराचार्य स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद महाराज ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट एक जनहित याचिका डाली है. शंकराचार्य जोशीमठ के लोगों मिलने पहुंचे हैं. वे एक दूसरे के प्रति एकजुटता बढ़ाने के लिए यहां पर पहुंचे हैं. 

गौतलब है कि जोशीमठ में लैंड स्लाइड का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. शीर्ष अदालत में इस मुद्दे को लेकर ज्‍योतिष पीठ के शंकराचार्य स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद महाराज ने जनहित याचिका दायर की. इसके बाद अब पीएमओ कार्यालय में बड़ी बैठक होने वाली है. ऐसी उम्‍मीद लगाई जा रही है कि PMO में होने वाली बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है. इसके साथ ही मुसीबत से निपटने को लेकर चर्चा हो सकती है. आपको बता दें कि बीते एक माह के अंदर जोशीमठ में मौजूद घरों की दीवारों में दरारे देखी जा रही हैं. सड़कों के बीच में क्रैक्स देखे गए हैं. बड़ी-बड़ी इमारतों में दरारें आने के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मामला सामने आते ही सभी तरह के विकास कार्यों पर रोक लगा दी गई है.

 

HIGHLIGHTS

  • जोशीमठ में आई मुसीबत के निदान को लेकर चर्चा
  • लैंड स्लाइड का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है
  • PMO में होने वाली बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है
Prime Minister Narendra Modi News joshimath crisis in supreme court Joshimath Crisis meeting at pmo Prime Minister Office
      
Advertisment