पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रमजान सौहार्द, दयालुता व दान जैसे गुणों का प्रतीक है, जिनके महत्व को पैगंबर मोहम्मद ने रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'सभी को रमजान की बधाई। हम पैगंबर मोहम्मद साहब के पवित्र विचारों को याद करते हैं, जिन्होंने सौहार्द, दयालुता व दान के महत्व को उजागर किया। इन गुणों के लिए पवित्र महीना रमजान जाना जाता है।'
Ramzan greetings to everyone. We recall the pious thoughts of Paighambar Mohammad Sahab, who highlighted the importance of harmony, kindness and charity. These are also the virtues the Holy Month of Ramzan stands for. https://t.co/BHnO8AVFL2
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2018
और पढ़ें: IPL 2018: क्यों शाहरुख़ ने KKR से कहा-मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा तुम एक्टिंग छोड़ दो
Source : IANS