logo-image

पीएम उज्जवला योजना के पूरे हुए एक साल, रिकॉर्ड 2.20 करोड़ लोगों ने लिए गैस कनेक्शन

अगले तीन सालों में 10 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने का है लक्ष्य।

Updated on: 05 May 2017, 02:01 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक उज्जवला योजना के तहत अब तक 2 करोड़ 20 लाख लोगों को बीपीएल कैटेगरी के अंतर्गत गैस कनेक्शन दिया जा चुका है।

बता दें कि शुक्रवार को उज्जवला योजना को एक साल पूरे हो गए।

इस मौके पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अगले तीन सालों में हम और 10 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दे पायें।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अब तक हम 2 करोड़ 20 लाख़ लोगों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दे चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।'

उन्होंने बताया, 'पिछले तीन सालों में गैस कनेक्शन लेने वालों की संख्या में लगभग 10 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है।'

ये भी पढ़ें- इंडियन रेलवे ने आम लोगों को दिया तोहफ़ा, चलती रेलगाड़ी में भी यात्री ले सकेंगे टिकट

ये भी पढ़ें- PDP-BJP सरकार की नाक के नीचे पाकिस्तान और सऊदी के चैनल कश्मीरियों के दिल में भर रहे हैं भारत विरोधी राग

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें