logo-image

Mann ki baat: पीएम मोदी ने की इस साल की आखिरी 'मन की बात', जानें क्या-क्या कहा

वहीं इससे पहसे पीएम मोदी ने अपने मन की बात 25 नवंबर को की थी.

Updated on: 30 Dec 2018, 03:33 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51वीं बार रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया. ये साल 2018 का आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम है. यहां सुनें उनकी मन की बात..

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर हम देशवासियों के मन में बहुत ही उत्सुकता रहती है 



calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा पिछले साल यूनेस्को ने कुंभ मेले को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में चिह्नित किया है. कई देशों के राष्ट्रीय ध्वज एक साथ कुंभ में फहराए गए.

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

आध्यात्मिकता का यह कुंभ भारतीय दर्शन का महाकुंभ बन सकता है और आस्था का यह कुंभ राष्ट्रवाद का महाकुंभ भी बन सकता है.

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, कुंभ का स्वरूप जितना विराट उतना भव्य.

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, कुंभ में श्रृद्धा के साथ सफाई भी होगी.


 



calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, हमारे पर्व और उत्सव प्रक़ति से जुड़े हुए हैं.

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, युवाओं के लिए नया अनुभव साबित हो सकता है कुंभ.

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

मन की बात के दौरान के दौरान पीएम मोदी ने कहा, पुणे की 20 वर्षीय वेदांगी कुलकर्णी दुनिया की सबसे तेज साइकिल चलाने वाली एशियाई महिला बन गई हैं. 159 दिनों तक, वह प्रत्येक दिन 300 किमी साइकिल चलाती थी. साइकिल चलाने का उनका जुनून सराहनीय है.



calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

देश ने पूरी दुनिया में गौरव हासिल किया है भारत को सर्वोच्च संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण पुरस्कार 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' प्रदान किया गया.

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

 पीएम ने कहा, नकारात्मकता फैलाना बहुत आसान है हमारे समाज में बहुत अच्चे काम हो रहे हैं.

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, साल 2018 में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत का शुभारंभ हुआ. इस साल देश के प्रत्येक गांव में बिजली पहुंची.

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, इस साल आजादी के बाद पहली बार आजाद हिंद सरकार के गठन की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किले पर तिरंगा फहराया गया.

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

हमारे सामूहिक प्रयासों के कारण हमारे देश ने डूइंग ऑफ बिजनेस रैंकिंग में अभूतपूर्व सुधार देखा. देश के आत्म रक्षा तंत्र को और सुदृढ़ किया गया.

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

हमारे सामूहिक प्रयासों के कारण हमारे देश ने डूइंग ऑफ बिजनेस रैंकिंग में अभूतपूर्व सुधार देखा. देश के आत्म रक्षा तंत्र को और सुदृढ़ किया गया.

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

अगले साल देश में कई एक उत्सव आने को हैं. 

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, कठिनाईयां कभी रूकावट नहीं बन सकती हैं.

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, आयुष्मान भारत से लोगों को इलाज मिल रहा है.

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, इस बार एसियन गेंम्स में भारत के खिलाड़ियों ने कई मेड़ल जीत जिससे देश का नाम हुआ.

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, देश की बेटियों ने पूरे देश का भ्रमण कर देश को गर्व महसूस करवाया.

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि देश के सेल्फ डिफेंस को नई मजबूती मिली है.


 

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि देश के सेल्फ डिफेंस को नई मजबूती मिली है.