प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स की नींव रखी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार 750 बिस्तर वाले इस अस्पताल पर करीब 1350 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
इसके अलावा पीएम ऊना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के साथ स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के स्टील प्रॉसेसिंग यूनिट की भी बुनियाद रखेंगे।
Live Updates:-
एम्स हिमाचलवासियों के लिए संजीवनी लेकर आया है साथ ही ये राज्य के पर्यटन में भी बढ़ोतरी करेगा: पीएम
हिमाचल देवभूमि है, वीर माताओं की भूमि है और ये वीर-ओजस्वी सपूतों की भूमि है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बिलासपुर में रखी एम्स की नींव।
HP: PM Modi lays foundation stone of AIIMS in Bilaspur. Governor Acharya Dev Vrat, CM Virbhadra Singh and Union Min JP Nadda present pic.twitter.com/b8y619aYy3
— ANI (@ANI) October 3, 2017
हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों की विधानसभा के लिए नवंबर में चुनाव होने की उम्मीद है। राज्य में मौजूदा समय में कांग्रेस का शासन है। यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुख्य विपक्षी दल है।
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स की नींव रखी
- पीएमओ के एक बयान के अनुसार 750 बिस्तर वाले इस अस्पताल पर करीब 1350 करोड़ रुपये का खर्च आएगा