प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) कार्यालय परिसर में पहले लेखापरीक्षा (ऑडिट) दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
सीएजी संस्था की ऐतिहासिक शुरुआत और पिछले कई वर्षों में शासन, पारदर्शिता तथा जवाबदेही में इसके योगदान को रेखांकित करने के लिए लेखापरीक्षा दिवस मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में भारत के सीएजी गिरीश चंद्र मुर्मू भी मौजूद रहेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS