मन की बात में PM ने कहा, अब सिफारिश के बिना मिलने लगे हैं पद्म पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हाल ही में पद्म पुरस्कार से सम्मानित हस्तियों की प्रशंसा की और इस तथ्य को भी सराहा कि अब ये पुरस्कार बिना किसी सिफारिश के मिलने लगे हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
मन की बात में PM ने कहा, अब सिफारिश के बिना मिलने लगे हैं पद्म पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हाल ही में पद्म पुरस्कार से सम्मानित हस्तियों की प्रशंसा की और इस तथ्य को भी सराहा कि अब ये पुरस्कार बिना किसी सिफारिश के मिलने लगे हैं।

Advertisment

मोदी ने अपने मासिक और इस साल के पहले रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा, 'अगर आप करीब से ध्यान दें, तो आप देखेंगे कि हमारे बीच में बहुत से महान लोग मौजूद हैं और यह गर्व की बात है कि उनमें से कितने लोग बिना किसी सिफारिश के इतनी ऊंचाई तक पहुंच रहे हैं।'

उन्होंने यह भी बताया कि पद्म पुरस्कारों की प्रक्रिया को कैसे उनकी सरकार ने पिछले तीन साल में बदल कर पारदर्शी बना दिया है, जिसके चलते अब कोई भी इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए नामांकन दे सकता है।

उन्होंने कहा, 'चयन प्रक्रिया में अब पारदर्शिता आ गई है। पूरी प्रक्रिया बदल गई है .. आपने यह देखा होगा कि अधिक से अधिक सामान्य लोगों को ये पुरस्कार मिल रहे हैं। ऐसे लोग जो आमतौर पर महानगरों, समाचार पत्रों, टीवी पर नहीं दिखाई देते।'

और पढ़ें: मजबूत इच्छाशक्ति हो तो महिलाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं : मोदी

उन्होंने कहा, 'पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उनकी पहचान को नहीं, बल्कि उनके काम को महत्व मिलने लगा है।'

प्रधानमंत्री ने अपनी बात को साबित करने के लिए सुभाषिनी मिस्त्री, लक्ष्मी कुट्टी, भज्जु श्याम समेत पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए गए कई लोगों के नाम भी लिए। मोदी ने कहा कि ये सभी लोग सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखते हैं।

और पढ़ें: कासगंज में फिर भड़की हिंसा, धारा 144 लागू- इंटरनेट बंद

HIGHLIGHTS

  • मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा अब बिना सिफारिश के मिलने लगे हैं पद्म पुरस्कार
  • साल 2018 की पहली मन की बात में पीएम मोदी ने उठाया महिला सशक्तिकरण का मुद्दा

Source : News Nation Bureau

Padma Awards PM modi man ki baat
      
Advertisment