Advertisment

प्रधानमंत्री हवाई दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने पालम हवाईअड्डे पहुंचे

प्रधानमंत्री हवाई दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने पालम हवाईअड्डे पहुंचे

author-image
IANS
New Update
PM pay

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यहां के पालम हवाईअड्डे पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सशस्त्र बलों के अन्य 11 जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। दुर्घटना बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुई थी।

शाम 7:46 बजे कोयंबटूर के पास सुलूर हवाईअड्डे से दुर्घटना पीड़ितों के पार्थिव शरीर को पालम हवाईअड्डे पर लाया गया। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को साथ लेकर आए।

बल ने कहा कि अब तक केवल तीन - जनरल रावत, मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर के नश्वर अवशेषों की सकारात्मक पहचान संभव हो हुई है और उनके नश्वर अवशेष संबंधित परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए जाएंगे।

बल ने कहा कि शवों की सकारात्मक पहचान के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। शेष शवों को सकारात्मक पहचान की औपचारिकताएं पूरी होने तक सेना बेस अस्पताल के शवगृह में रखा जाएगा।

सभी मृत जवानों के परिजन दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्हें भारतीय सेना द्वारा सभी आवश्यक सहायता दी जा रही है।

सभी मृतकों की उचित सैन्य अंत्येष्टि की योजना बनाई जा रही है और इसके लिए शोकाकुल परिवार के सदस्यों के साथ समन्वय किया जा रहा है और उनसे परामर्श लिया जा रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment